महर्षी पब्लिक स्कूल में मना 79 वां स्वाधिनता दिवस

अमरावती /दि.15 – स्थानीय नवसारी रिंग रोड स्थित महर्षी पब्लिक स्कूल में आज बडे हर्षोल्लास के साथ 79 वां स्वाधिनता दिवस समारोह मनाया गया. इस अवसर पर संस्थाध्यक्ष नंदकिशोर राठी द्वारा ध्वजारोहण किया गया. जिसके बाद सभी उपस्थितों ने राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे झंडे को सलामी दी. साथ ही इस अवसर पर माता सरस्वती व महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया और विद्यार्थियों ने विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी. इस अवसर पर संस्था के संचालक प्रशांत राठी ने सभी उपस्थितों को स्वाधिनता दिवस की शुभकामनाएं दी.





