असो. उर्दू हाईस्कूल व ज्यु. कॉलेज में मना स्वाधिनता दिवस

अमरावती/दि.15 – स्थानीय उर्दू एज्युकेशन असोशिएशन द्वारा संचालित व पठान चौक स्थित उर्दू बॉईज हाईस्कूल व ज्युनिअर कॉलेज में आज बडे हर्षोल्लास के साथ स्वाधिनता दिवस समारोह मनाया गया. इस अवसर पर संस्थाध्यक्ष आसीफ हुसैन ने झंडा फहराते हुए सभी को 79 वें स्वाधिनता दिवस की शुभकामनाएं दी. इस अवसर पर संस्था प्रमुख हज्जान अमिनाबेगम, संस्था सचिव अंजूम परवीन, मुख्याध्यापक डॉ. फिरोज, डॉ. इशरत जबीन, अब्दुल शहीद, मो. साबीर, उपमुख्याध्यापक नुसरत फातिमा, पर्यवेक्षक अब्दुल मोहसीन, शाजीया परवीन बतौर प्रमुख अतिथि उपस्थित थे.
इस आयोजन में राष्ट्रध्वज तिरंगे झंडे को सलामी देने के साथ ही सभी ने राष्ट्रगीत में हिस्सा लिया और विभिन्न देशभक्तिपूर्ण व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी हुआ. इस अवसर पर शाला के सभी शिक्षक, शिक्षकेत्तर कर्मचारी एवं विद्यार्थियों सहित उनके अभिभावक व क्षेत्र के गणमान्य नागरिक बडी संख्या में उपस्थित थे.





