अब दो की बजाए पहले की तरह एक ही अपराध शाखा
सीपी चावरिया ने दोनों क्राईम ब्रांच को मिलाकर किया एक

* पीआई संदीप चव्हाण को संयुक्त क्राईम ब्रांच का बनाया मुखिया
* धडाधड व प्रभावी कार्रवाईयों का पीआई चव्हाण को मिला इनाम
अमरावती /दि.15– शहर पुलिस आयुक्त अरविंद चावरिया ने पुलिस आयुक्तालय में फेरबदल के लिहाज से एक बडा निर्णय लिया है. जिसके तहत इस समय अस्तित्व में रहनेवाली अपराध शाखा की दो यूनिट के स्थान पर अब पहले की तरह एक ही क्राईम ब्रांच रखने का फैसला लिया गया. साथ ही अब तक क्राईम ब्रांच यूनिट-2 के मुखिया रहनेवाले पीआई संदीप चव्हाण को संयुक्त क्राईम ब्रांच का मुखिया नियुक्त किया गया है.
बता दें कि, क्राईम ब्रांच में पोस्टींग मिलते ही पीआई संदीप चव्हाण ने शहर के अलग-अलग पुलिस थाना क्षेत्र में चलनेवाले अवैध धंधों के खिलाफ कार्रवाईयों को लेकर जबरदस्त मोर्चा खोल दिया था और पीआई संदीप चव्हाण के नेतृत्ववाली क्राईम ब्रांच यूनिट-2 ने नकली शराब के अड्डे, फेंक वेडींग पार्टी, एमडी ड्रग तस्करी व ऑनलाइन चक्री जुआ जैसे अवैध व्यवसायियों के खिलाफ धडाधड कार्रवाईयां करनी शुरु की थी. साथ ही साथ भाजपा नेत्री व पूर्व सांसद नवनीत राणा को सोशल मीडिया के जरिए धमकी दिए जाने के मामले की जांच करते हुए एक दिन के भीतर छत्तीसगढ जाकर 5 आरोपियों को गिरफ्तार भी किया था. इसके अलावा पीआई संदीप चव्हाण ने स्पा पार्लर की आड में चलनेवाले देह व्यापार व हुक्का पार्लरों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए शहर पुलिस आयुक्तालय में अपनी एक अलग पहचान बनाई. साथ ही साथ पुलिस आयुक्त अरविंद चावरिया का भरोसा भी जीता. जिसके चलते सीपी चावरिया ने क्राईम ब्रांच के दो अलग-अलग यूनिट रखने की बजाए शहर पुलिस आयुक्तालय अंतर्गत केवल एक ही क्राईम ब्रांच रखने और इस क्राईम ब्रांच का जिम्मा पीआई संदीप चव्हाण को देने का निर्णय लिया. जिसके चलते अब पीआई संदीप चव्हाण ही शहर पुलिस आयुक्तालय की क्राईम ब्रांच के सर्वेसर्वा हैं.
* पीआई जाधव का कल्याण शाखा में तबादला
शहर पुलिस आयुक्तालय अंतर्गत दो की बजाए एक ही क्राईम ब्रांच रखने का निर्णय लेते हुए शहर पुलिस आयुक्त अरविंद चावरिया ने अब तक क्राइम ब्रांच यूनिट 1 का जिम्मा संभाल रहे पुलिस निरीक्षक गोरखनाथ जाधव को क्राइम ब्रांच से हटाकर पुलिस कल्याण शाखा में स्थलांतरित कर दिया है. तथा उनके कामकाज का जिम्मा अब पीआई संदीप चव्हाण को सौंप दिया गया है. साथ ही साथ दोनों क्राईम ब्रांच यूनिट को मिलाकर अब एक ही क्राईम ब्रांच रखते हुए क्राईम ब्रांच के कई पुलिस कर्मियों को भी क्राईम ब्रांच से हटाकर अन्यत्र नियुक्ति दी गई है.
* परतवाडा में भी पीआई चव्हाण का काम था प्रभावी
यहां यह उल्लेखनीय है कि, पीआई संदीप चव्हाण कुछ वर्ष पहले परतवाडा पुलिस स्टेशन के थानेदार हुआ करते थे. जहां पर उन्होंने अपने काम करने के तरीके से सभी का ध्यान अपनी ओरो खिंचा था. उस समय परतवाडा में लाल जैन नामक एक नामचीन अपराधिक गिरोह हुआ करता था. जिसे परतवाडा के थानेदार रहते समय पीआई चव्हाण ने नेस्तनाबूत कर दिया था. साथ ही साथ उस समय रात 10 बजते ही परतवाडा शहर में सभी दुकाने बंद हो जाया करती थी और उसके बाद शहरभर में पुलिस की नाईट पेट्रोलिंग चला करती थी. पीआई संदीप चव्हाण की इस प्रभावी पुलिसिंग के चलते उस समय अपराधिक गतिविधियों में लिप्त रहनेवाले कई नामचीन व कुख्यात अपराधी परतवाडा छोडकर भाग निकले थे.
* 21 पुलिस कर्मियों को हटाया गया क्राईम ब्रांच से
– अलग-अलग पुलिस थानो में दी गई नियुक्ति
क्राईम ब्रांच की दो यूनिट रखने की बजाए एक ही क्राईम ब्रांच रखने का निर्णय लेने के साथ ही शहर पुलिस आयुक्त अरविंद चावरिया ने गुरूवार 14 अगस्त की रात क्राइम ब्रांच के 21 जवानों के तबादले कर दिए. एक साथ इतनी बडी संख्या में क्राइम ब्रांच के पुलिस कर्मचारियों के तबादले होेने से खलबली मच गई है.
क्राईम ब्रांच से जिन 21 पुलिस कर्मियों के तबादले किए गये उन्हें शहर पुलिस के अलग-अलग पुलिस थानो एवं पुलिस मुख्यालय में नियुक्ति दी गई. जिसके तहत संजय वानखडे को गाडगेनगर, युसूफ सौदागर को राजापेठ, महेन्द्रसिंग येवतीकर को फ्रेजरपुरा, रणजीत शेंडोकार को खोलापुरी गेट, अशोक वाटाणे को गाडगेनगर, सुधीर गुडधे को मुख्यालय, नईम बेग को नांदगांव पेठ, चंद्रशेखर रामटेके को गाडगे नगर, योगेश पवार को राजापेठ, सूरज चव्हाण को कोतवाली, निखिल गेडाम को फ्रेजरपुरा, राजीक रायलीवाले को वलगांव, गोविंद धानवे को वलगांव, सिध्देश्वर देशमुख को नांदगांव पेठ, रूपेश काले को खोलापुरी गेट, विनोद काटकर को राजापेठ, सागर ठाकरे को नांदगांव पेठ, मयूर बोरकर को कोतवाली और उमेश कापडे को फ्रेजरपुरा भेजा गया है. चर्चा है कि जिन 21 जवानों के तबादले किए गये. वे एक ही स्थान पर काफी समय से कार्यरत थे.





