मेरे देश का सामान मेरा स्वाभिमान नारे से गूंजा जयस्तंभ चौक

कैट की स्वदेशी जागरण मोहिम को मिला बड़ा प्रतिसाद

अमरावती /दि.15 – परसो सक्करसाथ में हुई कैट एव स्वदेशी जनजागरण मोहिम की सफल रैली के बाद गत रोज शहर के ह्रदय स्थल जयस्तंभ चौक पर तखतमल इस्टेट के अध्यक्ष एव कैट के जिल्हा कोषाध्यक्ष पप्पूभाई गगलानी के नेतृत्व में आयोजित रैली में, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के पुतले के समक्ष स्वदेशी जनजागरण करते हुए व्यापारियों ने विविध संदेश देते हुए फलक झलकाकर आने-जाने वाले लोगो का भी ध्यानाकर्षण किया गया.
सर्वप्रथम तखतमल इस्टेट के व्यापारी बन्धु पप्पूभाई गगलानी, अर्जुनदास केसवानी, पूरण लाला, रौनक मेहता, मनोहर धामेचा ने कैट के विदर्भ प्रान्त अध्यक्ष विनोद कलंत्री का पुष्पगुच्छ देकर सत्कार किया. इस अवसर पर अध्यक्ष विनोद कलंत्री ने व्यापारियों को संबोधित करते हुए कहा कि ऑनलाइन व्यापार का विपरीत प्रभाव हमारे व्यवसाय पर हो रहा है, इसका हमे कड़ा मुकाबला करना है. कैट की राष्ट्रीय कार्यकारिणी ने ऑनलाइन व्यापार के ढकोसलेपन को उजागर करते हुए उनपर केस भी दर्ज किए है. कैट यह कश्मीर से कन्याकुमारी तक फैली व्यापारियों की सबसे बड़ी संघटना है और आम जनता और व्यापारियों में राष्ट्रीय अस्मिता के प्रति जागरूक करना अपना कर्तव्य मानती है. कलंत्री ने आगे कहा कि यदि हमने लोकल उत्पादक एव स्थानीय व्यापारियों से खरीदारी की, तो हमारे गांव का पैसा हमारे गांव में रहेगा, जिससे हमारे देश की अर्थव्यवस्था मजबूत होंगी.
स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर आयोजित इस रैली में अमरावती कैट के जिल्हाध्यक्ष गोविंद सोमाणी, कोषाध्यक्ष पप्पूभाई गगलानी, महामंत्री गोपाल पांडे, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य श्याम शर्मा (रक्तदान), विदर्भ अध्यक्ष विनोद कलंत्री, विदर्भ महामंत्री सौरभ मालाणी, अर्जुनदास केसवानी, पुरण लाला, मनोहर धामेचा, रौनक मेहता, विनोद कुकरेजा, गुलाब सारानि, महेश आडवाणी, राजू केडिया, कैलाश तिवारी, आदित्य गगलानी, फिरोज कच्छी, ठाकुर भोपाल वाले, इंदरलाल सोजरानी, दया ग्वालानी, निलेश जैन, सुशील अग्रवाल, संजय अग्रवाल, भाविन गगलानी, आत्माराम पुरस्वानी आदि प्रमुखता से उपस्थित थे.

 

Back to top button