एकता असो. ने लड्डू से किया शहरवासियों का मुंह मीठा
18 वर्षो से राष्ट्रीय पर्व पर आयोजन

* जिलाधीश कार्यालय के सामने बाल गोपालों ने भी लिया लुत्फ
अमरावती/ दि. 15 – एकता प्रॉपर्टी ब्रोकर असो. ने कैलाश गिरोलकर की अध्यक्षता में राष्ट्रीय पर्वो पर मिठाई का वितरण कर आनंद व्यक्त करने की परंपरा सतत 18 वें वर्ष में कायम रखी. असो. ने जिलाधीश कार्यालय के सामने मुद्रांक जिलाधिकारी अनिल औतकर तथा सहायक निबंधक वाडीवाले के हस्ते अनेक क्विंटल मोतीचूर लड्डू का वितरण किया. असो. के पदाधिकारियों ने अपने हाथों से बाल गोपालों को लड्डू खिलाए. उसके पहले पदाधिकारियों ने विभिन्न ध्वजारोहण कार्यक्रमों में उपस्थिति दर्ज की.
सर्वश्री राम श्रीवास, रवि वानखडे, बंडू दाभने, मनीष खोंडे, कुंदन पखाले, मोईन खान, मुकद्दर पठान, राजू माने, किशोर देशमुख, किशोर भुयार, गजानन बरवट, दीपक खताले, दिनेश गडलिंग, समीर भिवापुरे, महेश चाटे, नितिन बावने, संजू आप्पा मुंजाले, सुनील कोपरे, अण्णा बागल, राहुल गिरोलकर, मनीष खुणे, आशीष काले, दीपक गिरोलकर, साखरे काका, अमित गिरडकर, रत्नाकर राजुरकर, छोटू मामू, श्याम शेलके, शब्बीर भाई आदि अनेक की उपस्थिति रही.





