अब राशन दुकान में मिलेगी ज्वारी

आपूर्ति विभाग द्बारा 89 क्विंटल ज्वारी की खरीदी

अमरावती / दि. 16 – जिले में गेहूं का भंडार समाप्त हो रहा है. अब ग्रामस्तर की राशन दुकानों में सितंबर से गेहूं की बजाए ज्वारी का समावेश राशन वितरण में किया जानेवाला है. इस निमित्त जिला आपूर्ति विभाग द्बारा 89 हजार 731 क्विंटल ज्वारी खरीदी की गई है. इस कारण अब अंत्योदय गुट के लाभार्थियों को प्रति माह 15 किलो ज्वारी तथा अन्य प्राथमिक गट के लाभार्थियों को 1 किलो ज्वारी मिलनेवाली है.
जिले में फिलहाल 5 लाख 2 हजार 542 राशनकार्ड धारक है. उन्हें जून से अगस्त इस तीन माह का अनाज एक साथ पहले ही वितरित किया गया है. जिले का राशन वितरण संरचना के मुताबिक अंत्योदय गुट में 1 लाख 28 हजार 207 कार्डधारक तथा 4 लाख 78 हजार 548 लाभार्थी है. प्राथमिक गुट में 3 लाख 74 हजार 335 कार्डधारक व 15 लाख 12 हजार 130 सदस्य है. इसमें अंत्योदय गुट के परिजनों को प्रतिमाह 20 किलो चावल और 15 किलो गेहूं मिलता था. लेकिन सितंबर माह से इसमें बदलाव कर 15 किलो गेहूं की बजाय ज्वारी दी जानेवाली है. प्राथमिक गुट के लाभार्थियों को प्रतिमाह प्रत्येकी 1 किलो गेहूं और 4 किलो चावल दिए जाते थे. अब इसमें गेहूं की बजाए 1 किलो ज्वारी और 4 किलो चावल का समावेश किया गया है. विशेष यानी इस बार जून से अगस्त तीन माह का अनाज एक साथ दिया गया. इस कारण अंत्योदय परिवार को 105 किलो और प्राथमिक गुट के व्यक्ति को 15 किलो अनाज मिला है. इस कारण आगामी चरण सितंबर से नवंबर रहेगा क्या? यह संभ्रम है.

* ज्वारी की आपूर्ति
फिलहाल गेहूं की कमी है. इस कारण लाभार्थियों गेहूं की बजाय अब ज्वारी मिलनेवाली है. आगामी सितंबर माह से इसकी शुरूआत होगी. आपूर्ति विभाग ने ज्वारी खरीदी की है. अब शत प्रतिशत ज्वारी मिलनेवाली है.्
वैभव पाथरे, सहायक आपूर्ति अधिकारी

Back to top button