किसानों का सोयाबीन खत्म और अब बाजार में भाव बढे

पहली बार सोयाबीन 4700 रूपए क्विंटल

* मुनाफा केवल व्यापारियों का ही
अमरावती / दि. 16 – गांरटी भाव से कम रहा तो भी सोयाबीन का भाव पूरे वर्ष में पहली बार 4700 रूपए क्विंटल हो गया है. प्रत्यक्ष मेें किसानों के पास सोयाबीन शेष नहीं है. इस कारण मूल्यवृध्दि का लाभ किसानों को नहीं बल्कि व्यापारियों को ही हो रहा है.
इस बार के खरीफ सत्र का नया सोयाबीन सितंबर अंत से शुरू होनेवाला है. इस बार 5328 रूपए गारंटी भाव का फायदा शासन खरीदी में किसानों को होनेवाला है. वर्तमान की मूल्य वृध्दि इसका परिणाम रहने की जानकारी व्यापारियों ने दी. गत वर्ष मूल्य वृध्दि की प्रतीक्षा मेें कुछ किसानों से सोयाबीन का भंडार किया. लेकिन मूल्य वृध्दि की संभावना न रहने से बुआई के मुंहाने पर मिले उस भाव में सोयाबीन बेच दिया. इस कारण उत्पादन खर्च भी किसानों के हाथ नहीं लगा. इस कारण सोयाबीन बुआई क्षेत्र पर इसका असर हुआ है.

* मूल्य वृध्दि पर इस घटक का परिणाम
डीओसी के भाव में वृध्दि, कुछ प्लॉट भी अब मेंटेंनेस पर जानेवाले है. साथ ही देश अंतर्गत हो रही गतिविधियों के कारण कुछ मात्रा में खरीदी बढी रही तो भी आवक कम और त्यौहारों पर तेल की मूल्य वृध्दि हुई है. गारंटी भाव भी बढने का असर मूल्य वृध्दि पर हुआ है.

* 436 रूपए बढोत्तरी
गत वर्ष केन्द्र शासन द्बारा सोयाबीन को 4892 रूपए और इस बार 436 रूपए से बढोत्तरी कर 5328 गांरटी भाव घोषित किए है. शासन खरीदी में किसानों को फायदा होनेवाला है. इसके अलावा इसका असर मूल्य वृध्दि पर हुआ है.

* पूरा वर्ष सोयाबीन में मंदी
गत वर्ष सोयाबीन के 3500 रूपए तथा पूर्ण वर्ष 4 हजार रूपए के भीतर भाव रहे. नाफेड की खरीदी देरी से शुरू हुई और इसमें नियम व शर्त भी लागू थी. इस कारण किसानों ने मिले उस भाव में सोयाबीन निजी बाजार में भेज दिया.

* उत्पादन खर्च बढा, मुनाफा हुआ कम
बीज, खाद, किटकनाशक, मशागत, मजदूरी खर्च में बढोत्तरी होने से किसानों का उत्पादन खर्च बढा है. इस तुलना में हर वर्ष और भाव भी कम मिलने से किसानों का बजट बिगडा दिखाई देता है.

* इस बार के सत्र में सर्वाधिक बुआई सोयाबीन की
अमरावती 27716, भातकुली 26749, नांदगांव खंडेश्वर 47717, चांदुर रेल्वे 24945, तिवसा 17672, मोर्शी 14836, वरूड 2410, दर्यापुर 11745, धारणी 5578, चिखलदरा 2912, अंजनगांव 13470, अचलपुर 10073, चांदुर बाजार 14885 और धामणगांव में 26422 हेक्टेयर क्षेत्र में सोयाबीन की बुआई हुई है.

* सोयाबीन के बाजार भाव (रूपए क्विंटल) में
4 अगस्त              4250 से 4559
5 अगस्त              4350 से 4700
6 अगस्त              4450 से 4725
7 अगस्त              4450 से 4755
8 अगस्त              4450 से 4750

Back to top button