स्वाधीनता दिवस पर कैट ने निकाली भव्य बाइक रैली
स्वदेशी जनजागरण अभियान के तहत हुआ आयोजन

अमरावती /दि.16 – देश में निर्मित उत्पादों के प्रयोग को बढावा देने हेतु व्यवसायियों के शीर्ष संगठन कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर ‘मेरे देश का सामान, मेरा स्वाभिमान’ अभियान चलाते हुए स्वदेशी उत्पादों के प्रयोग हेतु जनजागृति की जा रही है. जिसके तहत कैट की विदर्भ तथा अमरावती शहर व जिला शाखा द्वारा स्वाधीनता दिवस का औचित्य साधते हुए आज शहर में भव्य बाइक रैली निकाली गई.
कैट के राष्ट्रीय अध्यक्ष बी. सी. भरतीया तथा राष्ट्रीय महामंत्री व सांसद प्रवीण खंडेलवाल के निर्देशानुसार स्थानीय इर्विन चौराहे से इस रैली का आयोजन किया गया तथा यह रैली मालवीय चौक, श्याम चौक, राजकमल चौक, राजापेठ, एम्पायर मॉल होते हुए गुजरी. इस दौरान रैली में शामिल कैट के सभी पदाधिकारियों व सदस्यों ने अमरावती शहरवासियों को स्वदेशी उत्पादो का प्रयोग करने हेतु जागरुक किया.
इस रैली में कैट के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य श्याम शर्मा (रक्तदान), विदर्भ प्रांत अध्यक्ष विनोद कलंत्री, जिलाध्यक्ष गोविंद सोमानी, महिला विंग अध्यक्ष कुंजन वेद सहित विधि नावंदर, सौरभ मालानी, मनोज डफले, आनंद अग्रवाल, पप्पू गगलानी, महेश अडवानी, अनुप हरवानी, पुरण लाल, रहित लाहोटी, प्राजक्ता मडावी, मोहिनी शर्मा, पूजा लोखंडे, अनिशा पाटिल, ऋतुजा माकोडे, रश्मी कवडकर, संगीता बनसोड, वर्षा वाकडे, मीना आखरे, प्रीति गायगोले, गौरी कोरडे व विनिता सहित अनेकों पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित थे.





