स्वाधीनता दिवस पर विद्युत भवन में झंडावंदन वृक्षारोपण

अमरावती /दि.16 – स्थानीय विद्युत भवन में गत रोज 79 वें स्वाधीनता दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण समारोह के साथ वृक्षारोपण समारोह भी आयोजित किया गया. इस समय मुख्य अभियंता अशोक सालुंके के हाथों ध्वजारोहण करते हुए राष्ट्रध्वज को सलामी दी गई. इस अवसर पर अधीक्षक अभियंता दीपक देवहाते, दीपाली माडेलवार, सहायक महाव्यवस्थापक रुपेश देशमुख, कार्यकारी अभियंता प्रदीप पुनसे, अमित शिवलकर, राजेश माहुलकर, उपमुख्य औद्योगिक संबंध अधिकारी मधुसूदन मराठे, प्रणाली विश्लेशक नितिन नांदुरकर, उपविधि अधिकारी प्रशांत लहाने, व्यवस्थापक मिलिंद बांबल व कल्पना भुले सहित सभी अधिकारी, अभियंता, कर्मचारी एवं सेवानिवृत्त अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे.
ध्वजारोहण एवं राष्ट्रध्वज को सलामी देने के उपरांत सभी उपस्थितों ने विद्युत भवन परिसर में वृक्षारोपण भी किया और पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में अपना योगदान भी दिया.

Back to top button