जिला व्यवसाय शिक्षण प्रशिक्षण कार्यालय में ध्वजारोहण

अमरावती /दि.16 – स्थानीय जिला व्यवसाय शिक्षण प्रशिक्षण कार्यालय में गत रोज स्वाधीनता दिवस के अवसर पर जिला व्यवसाय शिक्षक अधिकारी राम मुले के हाथों ध्वजारोहण किया गया. साथ ही इस अवसर पर देश के पूर्व सैनिकों का तिरंगा बैच लगाकर व पुष्पगुच्छ देकर सत्कार किया गया. इस अवसर पर श्री बहादे, विजय डोईफोडे, साहेबराव गणबहादुरे, प्रभाकर वानखडे, सतीश ढेपे, नूतन कोल्हे, नवरंगे, कदम, ठाकरे, पेढेकर व खोंड आदि की प्रमुख उपस्थिति रही.





