नागपुर-पुणे वंदे भारत सुपरहिट

दिनों में ही वेटिंग लिस्ट शुरु

* 2 फेरियों में रिकॉर्ड 18.60 लाख की कमाई
नागपुर /दि.16 – यात्रियों की भारी मांग के बावजूद लंबी जद्दोजहद के बाद शुरु की गई ट्रेन 26102/01 अजनी-पुणे वंदे भारत एक्सप्रेस में केवल 2 दिनों में ही वेटिंग लिस्ट शुरु हो चुकी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हरी झंडी दिखाकर उद्घाटित की गई इस वंदे भारत की सफलता बताती है कि, इस रुट पर स्पीड प्रीमियम ट्रेन की कितनी मांग है. देश में 130 से अधिक वंदे भारत दौड रही है. लेकिन कोई भी शुरुआत के केवल 2 दिनों में वेटिंग लिस्ट की स्थिति नहीं पहुंच सकी. यह केवल नागपुर-पुणे रुट पर संभव हुआ है.

* एक तिहाई अधिक सीटों की मांग
– प्राप्त जानकारी के अनुसार, नागपुर के अंजनी और पुणे के बीच दौड रही ट्रेन 26102 वंदे भारत की ऑक्यूपेंसी का आंकडा 134 प्रतिशत से अधिक हो चुका है.
– वर्तमान में 8 कोच के साथ दौड रही वंदे भारत में एक बार में 530 यात्री सफर कर सकते है. इसमें 52 यात्री एग्जीक्यूटिव क्लास (ईसी) और बाकी 478 यात्री चेयरकार (सीसी) में सफर करते है.
– 134 प्रतिशत की ऑक्यूपेंसी दर्शाती है कि, ट्रेन में सीटों की मांग 100 प्रतिशत से अधिक हो रही है. यानि करीब एक तिहाई सीटों की अधिक मांग है.
– यदि कुछ दिनों तक ऑक्यूपेंसी का आंकडा इसी प्रकार रहा तो रेलवे को यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर कोच बढाने की जरुरत पड सकती है.

* बंपर कमाई दे रही रेलवे को
– ट्रेन 26102/01 अजनी-पुणे-अजनी वंदे भारत केवल सीट बुकिंग के रिकॉर्ड ही नहीं तोड रही बल्कि रेलवे की बम्पर कमाई भी करवा रही है.
– सीसी चेयरकार का किराया 2020 रुपए से शुरु होता है, जो यात्रा के दिन तक 2140 रुपए तक पहुंच रहा है.
– इसी प्रकार इसी क्लास में 3080 रुपए का किराया 3815 रुपए तक पहुंच रहा है.
– ट्रैवल्स बसों की तुलना में दोगुना और चौगुना किराया होने के बावजूद दोनों क्लास में ट्रेन रवाना होने से पहले वेटिंग लिस्ट शुरु हो जाती है.
– मध्य रेल नागपुर मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अमन मित्तल ने जानकारी दी कि, ट्रेन 26102 अजनी-पुणे वंदे भारत ने केवल 2 फेरियों में कुल 18,60,712 रुपए की आय अर्जित की है.
– इनमें 12 अगस्त को रवाना हुई वंदे भारत ने 8,96,632 रुपए और 13 अगस्त को 9,64,080 रुपए की आय अर्जित की गई. ये आंकडे बेहद उत्साहजनक है.

* टाइमिंग की अफवाहों का लगा विराम
वंदे भारत 881 किमी का सफर 12 घंटों में दिन ही दिन में पूरा करती है. ट्रेन 26102 अजनी से 9.50 बजे रवाना होकर 21.50 बजे पुणे पहुंचती है. वहीं ट्रेन 26101 पुणे से 6.25 बजे चलकर 18.25 ब जे अजनी आज जाती है. अफवाहें थी कि, दिन में सफर करनेवाले यात्री नहीं के बराबर होते है. हालांकि आय के आंकडों ने विराम लगा दिया.

* अगले 2 दिनों की बुकिंग स्थिति
– ट्रेन 26101 पुणे-अजनी वंदे भारत
दिनांक सीसी               ईसी
17 अगस्त               उपलब्ध 187       वेटिंग 6
18 अगस्त               उपलब्ध 221       वेटिंग 3
– ट्रेन 26102 अजनी-पुणे वंदे भारत
दिनांक सीसी                ईसी
17 अगस्त                वेटिंग 114         वेटिंग 19
18 अगस्त               उपलब्ध 126       वेटिंग 7

Back to top button