महिंद विद्यालय में अभिनंदन पेंढारी के हाथों हुआ ध्वजारोहण

छात्राओं ने देशभक्ति गीत पर नृत्य किए प्रस्तुत

अमरावती / दि. 16 -विदर्भ एज्युकेशन सोसायटी द्वारा संचालित महिंद विद्यालय व झेन इंग्लिश स्कूल में 79वाँ स्वतंत्रता दिवस उत्साहपूर्वक मनाया गया. कार्यक्रम में प्रमुख अतिथि के रूप में अभिनंदनजी पेंढारी तथा अध्यक्ष के रूप में संस्था के अध्यक्ष श्री निलेश ताजने उपस्थित थे.
इस अवसर पर महिंद विद्यालय की मुख्याध्यापिका सुषमा ताजने मेडम, वरिष्ठ शिक्षिका अंसारी मेडम, स्कूल के सभी शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मचारी तथा सभी विद्यार्थी उपस्थित थे. सुबह 7:30 बजे अभिनंदन पेंढारी के हस्ते ध्वजारोहण किया गया. स्कूल की छात्राएँ गौरी गीते, आयुषी बेलसरे, वैशाली बेलकर ने भाषण प्रस्तुत किए. श्रद्धा मुरमे व सोनल नितोने ने देशभक्ति गीत के माध्यम से शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की. सहायक शिक्षिका रेखा सोलंके व प्रगति गायनार मैडम ने अपने भाषण से स्वतंत्रता आंदोलन के बारे में जानकारी दी. मुख्याध्यापिका सुषमा ताजने ने देशभक्ति गीत प्रस्तुत किया.
अभिनंदन पेंढारी ने अपने भाषण में देश के लिए शहीदों को आदरांजलि अर्पित करते हुए संस्था के कार्यों की प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि आज के विद्यार्थी कल के देश के जिम्मेदार नागरिक होंगे, और ये विद्यार्थी शिक्षा ग्रहण कर देश के लिए कार्य करेंगे व देश को प्रगति की ओर ले जाएंगे. स्वतंत्रता दिवस के इस पर्व पर सभी को राष्ट्र की एकता और विकास के लिए कटिबद्ध होने का आह्वान किया.
खान सर के मार्गदर्शन में छात्राओं ने देशभक्ति गीत पर नृत्य प्रस्तुत किया. पथसंचलन खेल शिक्षक राऊत सर के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ. कार्यक्रम का संचालन अमोल संभे ने और कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन संदेश सुरकार ने किया.

Back to top button