एसटी बस ने निजी यात्री बस को पीछे से मारी टक्कर

मध्यवर्ती बसस्थानक के पास हुआ हादसा

* मालटेकडी से बस स्टैंड की ओर आनेवाली सडक पर हुई दुर्घटना
* एसटी बस का अगला व निजी बस का पिछला हिस्सा चकनाचूर
* दोनों बसों के कई यात्री घायल, इलाज हेतु अस्पताल में भर्ती
अमरावती/दि.16 – स्थानीय मध्यवर्ती बसस्थानक के पास मालटेकडी से बस डिपो की ओर आनेवाली सडक के किनारे खडी बजरंग बस सर्विसेस की निजी यात्री बस को सरकारी एसटी बस ने पीछे से जोरदार टक्कर मारी. यह भिडंत इतनी जबरदस्त थी कि, एसटी बस का अगला व निजी यात्री बस का पिछला हिस्सा अच्छा-खासा क्षतिग्रस्त हो गया. साथ ही दोनों बसों में सवार कुछ यात्रियों को अच्छी-खासी चोटे भी आई. जिन्हें इलाज के लिए तुरंत ही इर्विन अस्पताल में भर्ती कराया गया. घटना की जानकारी मिलते ही यातायात पुलिस सहित सिटी कोतवाली पुलिस का दल तुरंत मौके पर पहुंच गया. वहीं इस समय तक घटनास्थल पर लोगों की अच्छी-खासी भीडभाड लग गई थी. जिसके चलते मालटेकडी से बसस्थानक की ओर आनेवाले रास्ते पर यातायात काफी देर तक प्रभावित रहा. जिसे पुलिस ने कडी मशक्कत के बाद सुचारु किया.
इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक मालटेकडी से बस स्टैंड की ओर आनेवाले रास्ते पर बजरंग बस सर्विसेस की निजी बस क्रमांक एमएच-49/जे-0877 सडक किनारे खडी थी. जिसे पीछे से आ रही एसटी बस क्रमांक एमएच-14/बीटी-3259 ने अनियंत्रित होकर टक्कर मार दी. आज सुबह 10 बजे के आसपास घटित इस हादसे के चलते इस परिसर में अच्छा-खासा हडकंप मच गया. इस हादसे के चलते जहां 3 यात्री घायल हुए, वहीं दो से तीन ऑटो रिक्शा को भी नुकसान पहुंचा. साथ ही एसटी बस का अगला और लक्जरी बस का पिछला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए. समाचार लिखे जाने तक किसी के भी खिलाफ मामला दर्ज नहीं हुआ था. जांच जारी है.

Back to top button