सीपी चावरिया का शहर पुलिस को एक और बडा झटका
सभी पुलिस थानों के डीबी पथक ‘विड्रॉल’

* अपराध शाखा के बाद डीबी टीमों पर ‘वक्रदृष्टि’
* बीती रात ही सीपी ने सभी थानेदारों के नाम जारी किया पत्र
* नए सिरे से होगा सभी थानों की डीबी टीम का गठन
* डीबी पथकों में पूरी तरह के नए चेहरे किए जाएंगे शामिल
अमरावती/दि.16 – दो दिन पूर्व ही शहर पुलिस की दो अपराध शाखाओं को समाप्त करते हुए एक ही अपराध शाखा का गठन कर उसकी कमान पीआई संदीप चव्हाण को देने के साथ ही विगत कई वर्षों से अपराध शाखा में पदस्थ रहनेवाले अधिकांश पुलिस कर्मियों को अपराध शाखा से हटाकर अलग-अलग पुलिस थानो में नियुक्ति देने के बाद अब शहर पुलिस आयुक्त अरविंद चावरिया ने एक और जबरदस्त कदम उठाया है. जिसके तहत शहर पुलिस आयुक्तालय के सभी 10 पुलिस थानो के डीबी पथकों को विड्रॉल यानि विसर्जीत करते हुए सभी डीबी पथकों का नए सिरे से गठन करने से संबंधित निर्देश जारी किए गए है. सीपी चावरिया की ओर से अकस्मात लिए गए इस निर्णय के चलते शहर के सभी पुलिस थानो सहित पुलिस अधिकारियों व पुलिस कर्मचारियों में अच्छा-खासा हडकंप व्याप्त है.
इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक विगत 14 अगस्त को अपराध शाखा के दो यूनिट रखने की बजाए पहले की तरह एक ही अपराध शाखा रखने का निर्णय लेने के उपरांत शहर पुलिस आयुक्त अरविंद चावरिया ने कल 15 अगस्त की रात शहर के सभी 10 पुलिस थानो के थानेदारों के नाम पत्र जारी करते हुए सभी पुलिस थानो के डीबी पथकों को विसर्जीत कर देने का निर्देश जारी किया. साथ ही सभी डीबी पथकों का नए सिरे से गठन करने का निर्देश देने के साथ ही साफ तौर पर कहा कि, अब डीबी पथको में केवल उन्ही पुलिस कर्मियों को काम करने का मौका दिया जाए, जिन्होंने इससे पहले कभी भी डीबी पथक में काम नहीं किया है, यानि अब नए सिरे से गठित होनेवाले डीबी पथको में पूरी तरह से नए चेहरे दिखाई देंगे.
उल्लेखनीय है कि, पुलिस आयुक्त अरविंद चावरिया ने विगत 13 अगस्त को सबसे पहले अपराध शाखा यूनिट-1 के पुलिस निरीक्षक गोरखनाथ जाधव का अकस्मात ही पुलिस कल्याण शाखा में तबादला कर दिया था. इसे लेकर चर्चाओं का दौर चल ही रहा था कि, सीपी चावरिया ने दूसरा बडा झटका देते हुए अपराध शाखा से 21 पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों का आनन-फानन में शहर के अलग-अलग पुलिस थानो में तबादला कर दिया. अभी इन दोनों झटकों से शहर का पुलिस महकमा उभरा भी नहीं था कि, सीपी चावरिया ने तीसरा और सबसे बडा झटका देते हुए शहर पुलिस के सभी पुलिस थानो के डीबी पथकों को विड्रॉल करने और सभी डीबी पथकों का नए सिरे से गठन करने हेतु नए चेहरों का चयन करने से संबंधित आदेश भी जारी किया. जिसके चलते शहर पुलिस आयुक्तालय में इस समय अच्छा-खासा हडकंप व्याप्त है.
* कुछ न कुछ फर्क तो पडेगा ही
शहर पुलिस आयुक्त अरविंद चावरिया द्वारा एक के बाद एक लिए जा रहे फैसलो के चलते जहां एक ओर शहर पुलिस आयुक्तालय में अच्छा-खासा हडकंप व्याप्त है, वहीं अब यह चर्चा भी चलनी शुरु हो गई है कि, इस फेरबदल के चलते शहर पुलिस के कामकाज पर अच्छा-खासा फर्क पडेगा. कुछ लोगों का मानना है कि, इस फेरबदल के आगे चलकर बेहद शानदार परिणाम दिखाई दे सकते है. क्योंकि सालोसाल से क्राईम ब्रांच व डीबी स्क्वॉड में पदस्थ रहनेवाले पुलिस अधिकारी व कर्मचारी काफी सुस्त हो गए थे. वहीं कई लोगों का यह भी मानना है कि, विगत लंबे समय से क्राईम ब्रांच व डीबी पथकों में कार्यरत पुलिस कर्मियों को अपने थाना क्षेत्र सहित शहर में चलनेवाली अपराधिक गतिविधियों व अपराधियों के बारे में अच्छी-खासी जानकारी हो गई थी. जबकि अब पूरी टीम को एक साथ बदल दिए जाने के चलते नए लोगों को प्रभावी कामकाज करने में काफी समय लगेगा.





