छापा मारने गये आबकारी दल के साथ धक्कामुुक्की
अवैध रूप से देशी- विदेशी शराब बेचनेवाले पानठेला संचालक का कारनामा

* आदिवासी होस्टल के पास की घटना
* क्राइम ब्रांच के दल ने किया आरोपी को गिरफ्तार
अमरावती/ दि. 16 – मिली जानकारी के आधार पर राज्य उत्पादन शुल्क विभाग का दल खोलापुरी गेट थाना क्षेत्र के आदिवासी होस्टल के पास पानठेले पर गया तब पानठेला संचालक ने उनके साथ गाली गलौच कर धक्का मुक्की की और जान से मारने की धमकी दी. शिकायत के आधार पर खोलापुरी गेट पुलिस ने मामला दर्ज किया है. इस आरोपी को अपराध शाखा के दल ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपी का नाम अक्षय सुभाषराव बाभुलकर (35) हैं.
जानकारी के मुताबिक राज्य उत्पादन शुल्क विभाग के संदीप सागरसिंह पेंढारकर (42) द्बारा खोलापुरी गेट थाने में दर्ज की गई शिकायत के मुताबिक वह अपने उडनदस्ते के साथ आदिवासी होस्टल के पास स्थित अक्षय बाभुलकर के साईराम पानठेले पर शुक्रवार 15 अगस्त की शाम 5.45 बजे के दौरान छापा मारने गये थे. उन्हें जानकारी मिली थी कि अक्षय अवैध रूप से देशी व विदेशी शराब की बिक्री कर रहा है. दल के वहां पहुंचने पर उन्होंने पानठेले का जायजा किया तब अक्षय पानठेले के बाहर आकर गाली गलौच करने लगा. उसने राज्य उत्पादन शुल्क विभाग के संदीप पेंढारकर सहित महिला कर्मचारी के साथ धक्का मुक्की की और झूठे मामले में फंसाने की धमकी दी तब दल द्बारा वरिष्ठों को जानकारी देने के बाद सरकारी काम में दुविधा निर्माण करनेवाले अक्षय बाभूलकर के खिलाफ खोलापुरी गेट थाने में शिकायत दर्ज की गई. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 132, 131, 351 के तहत मामला दर्ज किया और आरोपी की तलाश शुरू करने क्राइम ब्रांच के दल ने इस आरोपी को गिरफ्तार कर खोलापुरी गेट पुलिस के हवाले किया है.





