नाले में आयी बाढ से 5 लोगों को सकुशल बाहर निकाला

जिला खोज व बचाव दल का चांदुर बाजार तहसील के मौजा माधान में प्रशंसनीय कार्य

अमरावती/ दि. 16- स्वाधीनता दिवस पर शुक्रवार 15 अगस्त की शाम बादल फटने जैसी स्थिति में मूसलाधार बारिश होने से चांदुर बाजार तहसील के मौजा माधान गांव से सटकर स्थित नाले में बाढ आ गई और पानी लोगों के मकान में घुस गया. इस बाढ में तीन महिला समेत 5 लोग फंस गये थे. डीडीआरएफ के दल ने खोज व बचाव कार्य शुरू कर पांचों लोगों को बाढ के पानी से अपनी जान की परवाह न करते हुए सकुशल बाहर निकालने में सफलता प्राप्त की.
जानकारी के मुताबिक शुक्रवार की शाम चांदुर बाजार तहसील में मूसलाधार बारिश हुई. ऐसे में मौजा माधान गांव से सटकर स्थित नाले में बाढ आ गई. बाढ का पानी गांव में लोगों के घर में घुस गया और नाले पर यातायात ठप हो गया. यह जानकारी नियंत्रण कक्ष को प्राप्त होते ही जिलाधिकारी और निवासी उपजिलाधिकारी के निर्देश पर जिला आपदा व्यवस्थापन अधिकारी की तत्परता से तत्काल जिला खोज व बचाव दल घटनास्थल पहुंचा. चांदुर बाजार के तहसीलदार पुलिस, पुलिस यंत्रणा, पटवारी व मंडल अधिकारी की उपस्थिति में डीडीआरएफ के दल ने खोज अभियान शुरू कर बाढ में फंसे 5 लोगों को अपनी जान की परवाह न करते हुए बाहर निकाला जिन लोगों को बाहर निकाला उनके नाम माधान निवासी ज्योति शर्मा (54), श्रध्दा शर्मा (30), राम शर्मा (42), नीलू धावडे (19) और ट्रक चालक रिध्दपुर निवासी मो. साबीर (50) है. डीडीआरएफ दल में देवानंद भुजाडे, विशाल निमकर, भूषण वैद्य, गणेश जाधव, महेश मांधले, सुरेश पालवेल, सूरज ठाकुर का समावेश था. विशेष यानी वाहन चालक विशाल निमकर की हालत गंभीर रहने के बावजूद वे आपात समय में अपनी ड्यूटी पर उपस्थित रहे.

Back to top button