विक्रम ठाकरे ने किया भाजपा में प्रवेश
पालकमंत्री बावनकुले ने दुपट्टा पहनाकर किया पार्टी में स्वागत

* पूर्व कांग्रेस विधायक के बेटे हैं विक्रम ठाकरे, कांग्रेस को झटका
अमरावती /दि.16- मोर्शी-वरुड निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस के पूर्व विधायक रह चुके नरेशचंद्र ठाकरे के बेटे व कांग्रेस के निष्ठावान युवा नेता के तौर पर पहचान रखनेवाले विक्रम ठाकरे ने आज कांग्रेस पार्टी छोडकर भाजपा में प्रवेश कर लिया है. इसे जिले में कांग्रेस पार्टी के लिए काफी बडा झटका माना जा रहा है.
बता दें कि, राज्य के राजस्व मंत्री व जिला पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकुले आज मोर्शी-वरुड निर्वाचन क्षेत्र के दौरे पर थे. जिनकी प्रमुख उपस्थिति के बीच विक्रम ठाकरे ने भारतीय जनता पार्टी में प्रवेश किया. इस समय पालकमंत्री बावनकुले ने विक्रम ठाकरे को भाजपा का दुपट्टा पहनाते हुए उनका पार्टी में स्वागत किया. इस अवसर पर राज्यसभा सांसद डॉ. अनिल बोंडे, वर्धा संसदीय क्षेत्र के पूर्व सांसद रामदास तडस, मोर्शी-वरुड निर्वाचन क्षेत्र के विधायक उमेश उर्फ चंदू यावलकर, तिवसा निर्वाचन क्षेत्र के विधायक राजेश वानखडे प्रमुख रुप से उपस्थित थे. इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पालकमंत्री बावनकुले ने कहा कि, विक्रम ठाकरे द्वारा अपने समर्थकों सहित भाजपा में शामिल हो जाने के चलते मोर्शी-वरुड निर्वाचन क्षेत्र में भाजपा की स्थिति और भी अधिक मजबूत होगी.
उल्लेखनीय है कि, पूर्व कांग्रेसी विधायक नरेशचंद्र ठाकरे के बेटे रहने के साथ-साथ विक्रम ठाकरे पंचायत समिति के सभापति भी रह चुके है और क्षेत्र में युवा नेता के तौर पर पहचान रखते है. खास बात यह भी है कि, विक्रम ठाकरे ने विगत विधानसभा चुनाव में खुद को कांग्रेस की उमेदवारी मिलने हेतु प्रयास किए थे. लेकिन महाविकास आघाडी के तहत मोर्शी-वरुड निर्वाचन क्षेत्र शरद पवार गुट वाली राकांपा के हिस्से में चले जाने की वजह से विक्रम ठाकरे ने बगावत करते हुए निर्दलिय प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लडा था और युवाओं को साथ लेकर जोरशोर से प्रचार करते हुए जमकर वोट भी बटोरे थे. जिससे मोर्शी-वरुड सीट हेतु मुकाबला त्रिकोनी हो गया था और मविआ को हार का सामना करना पडा था.
इसके पश्चात कुछ दिन पहले ही विक्रम ठाकरे ने एपीएमसी में अपने कार्यकर्ताओं का सम्मेलन लिया था. उनके कार्यकर्ताओं ने भाजपा के साथ जाने का सुझाव रखा था. जिसके पश्चात विक्रम ठाकरे ने भाजपा नेता व राज्यसभा सांसद डॉ. अनिल बोंडे के साथ मिलकर फसल मंडी का चुनाव भी लडा था और तभी से ही यह कयास लगाए जाने लगे थे कि, विक्रम ठाकरे बहुत जल्द भाजपा में शामिल होनेवाले है. जिसे लेकर खुद विक्रम ठाकरे ने सकारात्मक रुख दर्शाया था और आज राजस्व मंत्री बावनकुले के मोर्शी-वरुड क्षेत्र के दौरे पर रहते समय विक्रम ठाकरे ने अपने समर्थकों सहित भारतीय जनता पार्टी में प्रवेश कर लिया.





