नए एलएचबी कोच के साथ सीएसएमटी तक चलाई जाए अंबा एक्सप्रेस
महानगर यात्री संघ ने मध्य रेल प्रशासन को सौंपा ज्ञापन

* अंबा एक्सप्रेस की साफसफाई का मुद्दा भी उठाया
* बडनेरा-नाशिक मेमू अमरावती से चलाने की मांग
अमरावती /दि.16- महानगर रेल यात्री संघ द्वारा आज अमरावती रेल्वे स्टेशन के स्टेशन मास्टर लोहकरे के जरिए मध्य रेलवे के भुसावल विभाग के डिवीजनल रेलवे मैनेजर के नाम ज्ञापन सौंपते हुए मांग उठाई कि, गाडी संख्या 12111/12112 अमरावती-मुंबई-अमरावती अंबा एक्सप्रेस को नए एलएचबी डिब्बों के साथ पहले की तरह मुंबई के सीएसएमटी स्टेशन तक चलाया जाए. साथ ही अंबा एक्सप्रेस में डिब्बों की साफसफाई की ओर विशेष ध्यान दिया जाए.
महानगर रेल यात्री संघ के अध्यक्ष अनिल तरडेजा द्वारा भुसावल डीआरएम के नाम सौंपे गए ज्ञापन में कहा गया कि, अमरावती-मुंबई अंबा एक्सप्रेस मध्य रेलवे में सबसे अधिक कमाई करनेवाली ट्रेन है. जिसकी सभी श्रेणीयों की सीटें हमेशा हाऊस फुल रहती है. लेकिन इसके बावजूद विगत लंबे समय से इस ट्रेन के यात्रियों को काफी अधिक तकलिफों का सामना करना पड रहा है. जिसके तहत सबसे अव्वल तो इस ट्रेन को विगत लंबे समय से अमरावती से सीएसएमटी की बजाए दादर स्टेशन तक ही चलाया जा रहा है. साथ ही वापसी में भी यह ट्रेन दादर स्टेशन से ही छुटती है. जिसके चलते इस ट्रेन के यात्रियों को दादर से सीएसएमटी तक आने-जाने हेतु अपनी जेब से पैसा खर्च करने के साथ ही काफी तकलिफों का सामना करना पडता है. क्योंकि इस ट्रेन के यात्रियों में बुजूर्गों, महिलाओं व बीमार यात्रियों का भी समावेश रहता है. इसके अलावा विगत लंबे समय से इस टेंन की बोगीयों में ढंग से साफसफाई भी नहीं हो रही. जिसके चलते ट्रेन की बोगीयों में काफी हद तक गंदगी का आलम रहता है. जिससे यात्रियों के स्वास्थ के लिए खतरा पैदा हो सकता है. ऐसे में बेहद जरुरी है कि, मध्य रेलवे को अच्छा-खासा राजस्व देनेवाली अंबा एक्सप्रेस के पुराने डिब्बों को हटाकर इस ट्रेन के साथ नए एलएचबी कोच जोडे जाए. साथ ही साथ इस ट्रेन को पहले की तरह सीएसएमटी स्टेशन तक चलाया जाए. क्योंकि सीएसएमटी रेलवे स्टेशन पर इस ट्रेन के आगमन व प्रस्थान के समय प्लेटफॉर्म की उपलब्धता रहती है.
इसके साथ ही महानगर यात्री संघ द्वारा ज्ञापन में यह मांग भी उठाई गई कि, बडनेरा-नाशिक मेमू ट्रेन को अमरावती से बडनेरा होते हुए नाशिक के लिए चलाया जाए. ज्ञापन में बताया गया कि, यह ट्रेन रोजाना ही सफाई व धुलाई के लिए अमरावती रेलवे स्टेशन के वॉशिंग यार्ड में आती है और अमरावती से ही बडनेरा के लिए रवाना होती है. परंतु अमरावती से इस ट्रेन के लिए टिकट ही उपलब्ध नहीं होती. ऐसे में कई यात्रियों को अमरावती से बडनेरा तक इस ट्रेन में बेटिकट यात्रा करनी पडती है. अत: इस ट्रेन को अमरावती से नाशिक चलाते हुए इस ट्रेन हेतु अमरावती रेलवे स्टेशन से टिकट जारी किए जाने चाहिए.





