जिले में फिर डेंगू का प्रकोप, पांच दिन में मिले 13 मरीज
मानसून के बाद बढी मरीजों की संख्या 8 माह में पाए गए 153 संक्रमित

*शहर के साथ ग्रामीण में भी डेंगू ने पसारे पैर
अमरावती /दि. 18 – अमरावती शहर व जिले के गामीण क्षेत्रों में मानसून शुरू हो जाने के बाद डेंगू के मरीजों की संख्या अचानक बढ चुकी है. जनवरी से 14 अगस्त तक जिला मलेरिया विभाग ने ग्रामीण क्षेत्र के 849 ब्लड सैंम्प्लस की जांच की. वहीं शहर में 350 सैम्प्लस की जांच पिछले 8 माह में की गई. जिसमें ग्रामीण क्षेत्र 105 और शहर में अब तक डेंगू के 47 मरीज मिले. वहीं रविवार 10 अगस्त से 14 अगस्त तक ग्रामीण क्षेत्र के 64 सैम्प्लस की जांच में 5 डेंगू पॉजिटिव और शहर में 5 दिनों में डेंगू के 8 मरीज पाए गए हैं.
दरअसल मानसून शुरू हो जाने के बाद अधिकांश लोगोंं ने अब तक घर में रखे कूलर नहीं हटाए. यहां तक कि उसमें भरा हुआ पानी भी नहीं फेंका है और ऐसे में काफी दिनोंं से टब अथवा टायर में जमा रहनेवाले स्वच्छ पानी में ही डेंगू के मरीज पाए जाते है. जिला मलेरिया विभाग की ओर से जानकारी के अनुसार पिछले पांच दिनों में ग्रामीण क्षेत्र में डेंगू के संदिग्ध मरीजों के 64 सैम्पल्स जांचे गए. जिसमें 5 मरीज पॉजिटीव मिले है. वहीं शहर के विविध अस्पतालों से प्राप्त 37 सैम्प्लस में 8 डेंगू के मरीज पाए गए हैं. वहीं जिले के ग्रामीण क्षेत्र में जनवरी से अब तक 849 सैम्प्लस की जांच में 105 मरीज पॉजिटिव पाए गए है और शहर में 350 सैम्प्लस की जांच में 47 मरीज पॉजिटिव पाए गए है.
* चिकन गुनिया के मरीजों का आंकडा पहुंचा 123 पर
अमरावती शहर व जिले के ग्रामीण क्षेत्र में डेंगू के साथ ही चिकनगुनिया के मरीज भी काफी बढ रहे है. पिछले पांच दिनों में शहर और ग्रामीण क्षेत्र में चिकनगुनिया के 14 मरीज पाए गए. वहीं जनवरी से अब तक चिकनगुनिया के मिले मरीजों की संख्या पर नजर डाले तो ग्रामीण में 85 और शहर में 38 मरीज चिकनगुनिया के पाए गए. जिससे यह आंकडा अब 123 पर पहुंचा है.





