डॉक्टर समेत पत्नी के साथ साहूकार की मारपीट
ब्याज के पैसों के लिए परिवार को खत्म करने की धमकी

बुलढाणा/दि. 18 – ब्याज से लिए 3 लाख रुपए के बदले साढे 8 लाख रुपए लौटाने के बावजूद 20 लाख रुपए बाकी रहने की फटकार लगाकर मेहकर के एक साहूकार ने डॉ. अमोल शेलके के दवाखाने में तोडफोड की. पैसों के लिए डॉक्टर समेत उसकी पत्नी के साथ मारपीट की. परिवार को जान से मारने की धमकी भी दी. मेहकर के रेणूका क्लीनिक में 12 अगस्त को सुबह 9.45 बजे के दौरान यह घटना घटित हुई. इस प्रकरण में विविध धाराओं के तहत पुलिस ने मामला दर्ज किया है.
मेहकर निवासी डॉ. शेलके यह बीएएमएस डॉक्टर है. उनका लोणार वेस में क्लीनिक है. उन्हें पैसों की आवश्यकता थी. ऐसे में बैेंक का कर्ज मिलने में 2 से 3 माह का समय लगता रहने से उन्होंने अवैध साहूकारी करनेवाले आरोपी सनी सांगले से 23 फरवरी 2024 को 3 लाख रूपए ब्याज से लिए थे. ब्याज समेत 8 लाख 63 हजार रुपए वापिस लौटाए गए. इसके बावजूद 20 लाख रुपए बाकी रहने की बात करते हुए आरोपी सनी यह डॉ. शेलके को दवाखाने और घर जाकर धमकाता था. मंगलवार को सुबह 9.30 से 9.45 बजे के दौरान मरीजों की जांच श्ाुरू रहते आरोपी क्लीनिक के कैबीन में घुसा और अश्लिल गाली-गलौच करते हुए मारपीट की. ब्याज के पैसे न देने पर घर के सभी सदस्यों को जान से मारने की धमकी दी. साथ ही कैबीन के कांच व सामान की फेकफाक की. साथ ही दवाखाना जला देने की धमकी दी. इस प्रकरण में डॉ. शेलके द्बारा दी गई शिकायत पर साहुकार सनी सांगले के खिलाफ धारा 333, 115 (2), 296, 324 (4), 352, 351 (2) समेत 4 महाराष्ट्र वैद्यकीय सेवा व्यक्ति और वैद्यकिय सेवा संस्था अधिनियम 2010 के तहत मामला दर्ज किया गया है.
* 1.31 लाख किसान साहूकारों के जाल में
अमरावती विभाग में करीबन 1 लाख 31 हजार 265 किसानों ने पूरे वर्ष मे खरीफ और रबी सत्र के लिए करीबन 1 करोड 76 लाख रुपए का कर्ज लिया रहने की जानकारी है. अमरावती जिले में 635 लाइसेन्स धारक साहूकार है. इसके अलावा अकोला जिले में 201, वाशिम 31, बुलढाणा 91 तथा यवतमाल जिले में 105 लाईसेन्स धारक साहूकार है. इसके अलावा अवैध साहूकारों की संख्या भी अधिक है. उनके द्बारा अत्याचार किए जाते रहने का आरोप है.





