अरुणोदय स्कूल में मना जन्माष्टमी उत्सव

अमरावती /दि.18 – स्थानीय हर्षराज कॉलोनी परिसर स्थित अरुणोदय इंग्लिश स्कूल व ज्युनिअर कॉलेज ऑफ सायंस में कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव बडे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. कार्यक्रम के प्रारंभ में अरुणोदय शिक्षा संस्था के अध्यक्ष डॉ. वसंत लुंगे के हाथों भगवान श्रीकृष्ण की प्रतिमा का पूजन किया गया. इस अवसर पर संस्था सचिव डॉ. भारती लुंगे, प्राचार्या विशाखा नाफडे, उपप्राचार्या सीमा कुथे, कार्यालयीन अधिक्षिका रेखा राऊत, मुख्याध्यापिका शिल्पा पाजणकर व उप मुख्याध्यापिका नीता कालमेघ उपस्थित थे. इस समय शालेय छात्र-छात्राओं ने जन्माष्टमी पर आधारित विभिन्न नृत्यों की प्रस्तुति दी तथा दहीहांडी का आयोजन कर कार्यक्रम का समापन हुआ. जिसके उपरांत सभी को गोपालकाला वितरित किया गया.
कार्यक्रम में संचालन ज्योत्स्ना इंगोले व आभार प्रदर्शन आरती मटाले ने किया. आयोजन की सफलता हेतु माधुरी ढबाले, वैशाली शेलके, रोहिणी कोल्हे, वृषाली जाधव सहित शाला के शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारियों तथा छात्र-छात्राओं ने महत्प्रयास किए.

 

Back to top button