प्रसव के लिए भर्ती महिला के गले से मंगलसूत्र चुराया

सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरी की तलाश शुरू

अमरावती /दि. 18 – शहर में अभी तक तो इर्विन, डफरिन, सुपर स्पेशालिटी व पीडीएमसी अस्पताल में चोर मरीज या मरीजों के रिश्तेदारों की रकम और गहने चुरा लेते थे. लेकिन अब तो चोरों ने नामांकित निजी अस्पतालों की तरफ भी अपना रूख कर लिया है. ऐसे ही एक अज्ञात चोर ने राजापेठ पुलिस थाना अंतर्गत आनेवाले रूक्मिनी नगर में स्टेट बैंक के सामने वात्सल्य हॉस्पिटल में गहरी नींद सो रही एक महिला के गले से 70 हजार रुपए का सोने का 15 ग्राम का मंगलसूत्र चुरा लिया.
जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता महिला के पिता ने उसे 15 अगस्त को प्रसव के लिए वात्सल्य अस्पताल में भर्ती किया था. उसी रात को महिला ने एक लडके को जन्म दिया. दूसरे दिन यानि16 अगस्त को महिला दोपहर का खाना खाकर बच्चे को सुलाकर स्वयं भी सो गई थी. इस दौरान एस चोर ने अस्पताल में घुसकर नींद में सोई महिला के गले से सोने का मंगलसूत्र चुरा लिया. अचानक नींद खुलने पर महिला को उसके बेड के पास से एक अज्ञात युवक भागता हुआ दिखाई दिया. महिला ने तत्काल चिल्लाना शुरू किया तो अस्पताल में खलबली मच गई. घटना की जानकारी मिलते ही राजापेठ के थानेदार पुनीत कुलट अपनी टीम के साथ अस्पताल पहुंचे. अस्पताल के सीसीटीवी फुटेज में एक युवक साफतौर पर महिला के गले से मंगलसूत्र निकालते हुए दिख रहा है. फुटेज में आरोपी युवक अस्पताल में आते हुए और अस्पताल से भागते हुए दिखाई दे रहा है. पुलिस ने फुटेज से आरोपी युवक का फोटो निकालकर उसे सोशल मीडिया पर वायरल किया है. युवक की पहचान कायम करने का प्रयास हो रहा है.

 

 

Back to top button