शारदा विद्यालय में स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

अमरावती /दि.18 – शिक्षक कॉलोनी, अमरावती स्थित शारदा विद्यालय एवं जूनियर कॉलेज, कला एवं उच्चतर माध्यमिक व्यावसायिक में 15 अगस्त 2025 को स्वतंत्रता दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया.श्री राम इथापे साहब, पूर्व आयुक्त, एम.आर. परीक्षा परिषद, पुणे समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे.उनके हाथों ध्वजारोहण कर कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ.
इस अवसर पर मराठा शिक्षण संस्था अमरावती के सचिव डॉ. श्री अमोल डी. भोयर सर, संस्था के उपाध्यक्ष श्री आकाश डी. भोयर सर, सहसचिव श्रीमती रूपाली जी. गायकवाड़, श्रीमती सुनीताताई राम इथापे (पूर्व प्राध्यापक, महिला महाविद्यालय अमरावती), सामाजिक कार्यकर्ता नवीन भाई कामानी, साथ ही पूर्व शिक्षिका श्रीमती कोलापकर मैडम, श्रीमती धनवटे मैडम, श्री दारने सर और श्री मनोहर सर उपस्थित थे. विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री विशाल भोयर सर ने स्वागत एवं परिचय कराया.
कार्यक्रम में देशभक्ति गीत, विद्यार्थियों द्वारा भाषण, देशभक्ति नृत्य, समूह व्यायाम और विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए. विद्यार्थियों की प्रतिभा से पूरा वातावरण देशभक्तिमय हो गया. प्रधानाचार्य ने स्वतंत्रता दिवस के महत्व को समझाते हुए विद्यार्थियों से कर्तव्य, अनुशासन और देशभक्ति के मूल्यों को अपनाने का आवाहन किया. मुख्य अतिथि ने अपने भाषण में विद्यार्थियों को स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान का स्मरण कराया और विद्यार्थियों को ईमानदारी और निष्ठा से कार्य करने का मार्गदर्शन दिया.शिक्षकों, गैर-शिक्षण कर्मचारियों और विद्यार्थियों ने इस कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए कड़ी मेहनत की.





