रंगारंग व शानदार रही युवा स्वाभिमान व भाजपा की दहीहांडी

धामणगांव के गोविंदा पथक ने महज 22 सेकंड में फोडी 25 फीट उंची मटकी

* शिरजगांव का जय भोले ग्रुप 23 सेकंड में मटकी फोडकर रहा दूसरे स्थान पर
* ऑपरेशन सिंदूर को समर्पित आयोजन में पालकमंत्री बावनकुले व सांसद डॉ. बोंडे ने लगाई हाजिरी
* अभिनेता रणदीप हुड्डा, पुष्पा फेम अजय मोहिते व रील स्टार देवीदास इंगोले की रही उपस्थिति
अमरावती/दि.18 – स्थानीय नवाथे चौक पर प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी जन्माष्टमी पर्व का औचित्य साधते हुए युवा स्वाभिमान पार्टी के संस्थापक व विधायक रवि राणा तथा भाजपा नेत्री व पूर्व सांसद नवनीत राणा द्वारा विदर्भस्तरीय दहीहांडी स्पर्धा का आयोजन किया गया. जो बेहद शानदार और रंगारंग रहा. इस वर्ष ऑपरेशन सिंदूर को समर्पित भाजपा और युवा स्वाभिमान पार्टी की विदर्भस्तरीय दहीहांडी में 22 सेकंड में मटकी फोड धामणगांव के गोविंदाओं ने पहला स्थान हासिल किया. वहीं शिरजगांव का जय भोले ग्रुप 23 सेकंड में मटकी फोड दूसरे स्थान पर रहा. जबकि महाकाल शिरसगांव 28 सेकंड में मटकी फोड तीसरे स्थान पर रहा.
इस कार्यक्रम में राज्य के राजस्व मंत्री व जिला पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकुले, राज्यसभा सांसद डॉ. अनिल बोंडे, पूर्व सांसद नवनीत राणा, विधायक रवि राणा, अचलपुर के विधायक प्रवीण तायडे, पुलिस आयुक्त अरविंद चावरिया, शिवसेना (शिंदे) नेता व समाजसेवी नानकराम नेभनानी, फिल्म स्टार रणदीप हुड्डा सहित पुष्पा फेम अजय मोहिते तथा रील स्टार देवीदास इंगोले विशेष तौर पर मौजूद थे.
स्थानीय नवाथे चौक पर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को समर्पित भाजपा व युवा स्वाभिमान पार्टी की विदर्भस्तरीय दहीहांडी स्पर्धा का रविवार 17 अगस्त को शानदार आयोजन किया गया. सुबह 11 बजे दहीहांडी को शुरुआत हुई. इस समय 111 दंपतियों की उपस्थिति में युवा स्वाभिमान पार्टी के मार्गदर्शक सुनील राणा ने हवन व पूजा-अर्चना के साथ महाआरती की. पुलिस आयुक्त अरविंद चावरिया के हाथों दहीहांडी का पूजन किया गया. पश्चात इस विदर्भस्तरीय स्पर्धा की शुरुआत हुई. कार्यक्रम की शुरुआत में परिसर में बनाए गए मंच पर नन्हे बच्चों ने नृत्य प्रस्तुति के साथ इस कार्यक्रम को और भी रंगीन बना दिया था. धीरे-धीरे कार्यक्रम में उपस्थित गोविंदा पथकों ने सलामी देते हुए इस कार्यक्रम की शोभा और बढा दी थी.
कार्यक्रम में सर्वप्रथम राज्यसभा सांसद डॉ. अनिल बोंडे पहुंचे और उन्होंने गोविंदा पथक की सलामी स्वीकार कर इस कार्यक्रम को शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि, यह ऑपरेशन सिंदूर को समर्पित दहीहांडी सभी के लिए प्रेरणादायी है. पीएम मोदी ने जिस प्रकार आतंकियों को मार गिराया, उसी प्रकार यह दहीहांडी उनके सिर फोडने जैसी प्रतिकात्मक नजर आती है. उन्होंने कहा कि, विगत कई वर्षों से राणा दंपति यह आयोजन कर रहे है. पीएम मोदी के विकसित भारत व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के समृद्ध महाराष्ट्र की संकल्पना को राणा दंपति साकार करते नजर आ रहे है.
कार्यक्रम में शुरुआती दौर में एक तरफ बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा था, वहीं दूसरी ओर मुख्य मंच पर स्थानीय कलाकारों को भी मौका दिया गया. पंचवटी चौक पर ‘डफलीवाले…’ गीत पर अपनी पत्नी के साथ रील बनाने वाले देवीदास इंगोले को भी इस मंच पर उपस्थित रहने का मौका दिया गया. जहां उन्होंने डफली की धुन पर कृष्ण जन्माष्टमी के गीत पर नृत्य प्रस्तुत किया. वहीं गोविंदा स्टाइल में ‘मैं से ना मीना से…’ इस गीत को प्रस्तुत कर सभी का दिल जीता.
कार्यक्रम में विशेष रुप से उपस्थित अचलपुर निर्वाचन क्षेत्र के विधायक प्रवीण तायडे का राणा दंपति द्वारा भगवा दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया गया. इस समय उपस्थित युवा व आयोजकों के अनुरोध पर उन्होंने गोविंदा पथक के साथ पानी में भीगते हुए फ्री स्टाइल डान्स किया. इस बीच ‘डीजेवाले बाबू…’ ने अचानक ‘मुझको राणाजी माफ करना…’ गीत बजाया. वैसे ही सभी लोग मंच पर उपस्थित विधायक रवि राणा और नवनीत राणा को देखते रहे. वहीं दूसरी ओर यह गीत बजते ही कार्यकर्ता और गोविंदा पथक के बीच उपस्थित सुनील राणा को उनके चाहनेवालों ने विधायक प्रवीण तायडे की ओर खींचते हुए इस गीत पर थिरकने पर मजबूर किया. दोनों नेता पानी में भीगते हुए कार्यकर्ताओं के कंधे पर बैठकर नाचते नजर आए.
मैं रवि राणा के सिवा किसी के आगे नहीं झुकती
इस आयोजन में भाजपा नेत्री व पूर्व सांसद नवनीत राणा ने विरोधियों को आडेहाथ लेने के साथ ही कहा कि, वे अपने पति रवि राणा के अलावा किसी के आगे नहीं झुकती. ऐसे में अगर कोई उन्हें दबाने या झुकाने का प्रयास करता है, तो ऐसे लोगों के प्रयास पूरी तरह से नाकाम ही साबित होंगे. इसके साथ ही पूर्व सांसद नवनीत राणा ने यह भी कहा कि, लोकसभा चुनाव में उनकी हार के बाद कुछ लोगों ने राजकमल चौक पर जिस तरह पीली मिट्टी उडाकर अश्लील ढंग से जश्न मनाया था, उसे वे आज भी भुली नहीं है और समय आने पर उसका जवाब भी देंगी. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि, भविष्य में जब उनका तीर चलेगा, तो पहले से काफी जोरदार ढंग से विपक्षीयों को लगेगा.

* दहीहांडी के जरिए दिखत है राणा दंपति व अमरावती की ताकत
इस आयोजन में बतौर प्रमुख अतिथि उपस्थित राज्य के राजस्व मंत्री व जिला पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने कहा कि, दहीहांडी अपने-आप में एकजुटता व संघटन कौशल्य को दर्शानेवाला क्रीडा प्रकार है. जिसमें साहस, अनुशासन व सहयोग के साथ ही सामर्थ्य की जरुरत होती है. इन तमाम गुणों को प्रोत्साहित करने हेतु विधायक रवि राणा व पूर्व सांसद नवनीत राणा द्वारा प्रति वर्ष ही अमरावती में दहीहांडी का भव्य-दिव्य आयोजन किया जाता है. जिससे अमरावती जिले के युवाओं का सामर्थ्य व ताकत परिलक्षित होते है.

* अभिनेता रणदीप हुड्डा ने बढाया गोविंदा टीमों व दर्शकों का उत्साह
– पुष्पा फेम अजय मोहिते व रील स्टार देवीदास इंगोले ने भी जमकर किया मनोरंजन
युवा स्वाभिमान पार्टी व भाजपा की ओर से आयोजित विदर्भस्तरीय दहीहांडी स्पर्धा में बॉलिवूड के ख्यातनाम अभिनेता रणजीत हुड्डा विशेष तौर पर उपस्थित हुए थे. जिन्होंने आयोजन स्थल पर बनाए गए मंच पर उपस्थित होकर गोविंदा टीमों सहित दहीहांडी देखने हेतु आए सभी दर्शकों का जमकर उत्साह बढाया. इसके साथ ही इस आयोजन में पुष्पा फेम अजय मोहिते एवं रील स्टार देवीदास इंगोले की उपस्थिति भी सभी के आकर्षण का केंद्र रही और इन दोनों कलाकारों ने भी उपस्थितों का अपनी प्रस्तुतियों के जरिए जमकर मनोरंजन किया.

Back to top button