60 वर्षीय महिला से 54 हजार के गहने लूटे

ग्रामीण क्षेत्र में नकली पुलिस फिर सक्रिय

* मार्ग पर आगे लूटमारी होने का दिखाया डर
* परतवाडा पुलिस थाने की घटना
अमरावती /दि. 18 – ग्रामीण इलाकों में एक बार फिर नकली पुलिस पुन- सक्रिय हो गई है. इसी बीच दो नकली पुलिस ने काम से पैदल घर जा रही एक वृध्द महिला को रास्ते में रोककर उसके पास से 54 हजार का माल लूट लिया. परतवाडा पुलिस थाना अंतर्गत आनेवाले कविठा स्टॉप पर यह घटना घटी. पुलिस ने इस संबंध में अज्ञात दो आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज किया है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता महिला मूलत: मध्यप्रदेश के बैतुल जिले के बालाजीपुरम की निवासी है. विगत कई दिनों से वह परतवाडा पुलिस थाना क्षेत्र में आनेवाली कांडली इलाके के गोंडपुरा में किराए के घर में रहती है. 17 अगस्त को महिला भंसाली पाला में काम करने के पश्चात पैदल ही अपने घर की तरफ जा रही थी. इसी दौरान कविठा बस स्टॉप पर दो अज्ञात व्यक्तियों ने उसे रोका और आगे सोने की बडी लूट होने का डर दिखाया. साथ ही कहा कि हमारे साहब खडे है, हम पुलिस वाले है. तुम्हारे गहने तत्काल निकालकर थैली में रख लो. महिला ने फर्जी पुलिसवालों की बात पर विश्वास करते हुए 36 हजार रुपए का मंगलसूत्र और 18 हजार रुपए के कान के गहने सहित कुल 54 हजार रुपए के गहने थौली में रखने के लिए फर्जी पुलिस वालों को दे दिए. परंतु महिला ने जब घर जाकर अपनी थैली चेक की तो उसे गहने गायब दिखाई दिए. महिला तत्काल परतवाडा पुलिस थाने पहुंची और अपनी शिकायत दर्ज करवाई. पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले की जांच शुरू की है. विगत कई महीनों से फर्जी पुलिस ने तिवसा, तलेगांव व धामणगांव रेलवे पुलिस थाना क्षेत्र में किसानों से पैसे और सोने के गहने लूटे है. परंतु अब तक इन मामलों का खुलासा नहीं हो सका है. पुन: इस प्रकार की घटना घटने से ग्रामीण नागरिकों के बीच भय का वातावरण है.

Back to top button