जिले की 10 नगर पालिका व 2 नगर पंचायतों की प्रारुप प्रभाग रचना घोषित
अब आपत्ति व आक्षेप दर्ज करने का काम होगा शुरु

* आपत्तियों पर सुनवाई पश्चात अंतिम प्रभाग रचना होगी घोषित
अमरावती/दि.18 – राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार स्थानीय स्वायत्त निकायों के आगामी चुनाव हेतु तय किए गए टाईम टेबल के तहत आज सोमवार 18 अगस्त को जिले की 10 नगर परिषदों तथा 4 में से 2 नगर पंचायतों की प्रारुप प्रभाग रचना आज घोषित कर दी गई. जिसका विगत लंबे समय से बडी बेसब्री के साथ इंतजार किया जा रहा था. इसके साथ ही अब नगर परिषद क्षेत्रों में 31 अगस्त तक तथा नगर पंचायत क्षेत्रों में 21 अगस्त तक मुख्याधिकारी के समक्ष प्रारुप प्रभाग रचना को लेकर आपत्ति व आक्षेप दर्ज कराए जा सकेंगे. जिस पर सक्षम प्राधिकारी द्वारा सुनवाई के उपरांत प्रभाग रचना को अंतिम करते हुए उसे अंतिम मान्यता व मंजूरी हेतु जिलाधीश व संभागीय आयुक्त के जरिए राज्य निर्वाचन आयोग के पास भेजा जाएगा. जिसके उपरांत राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा अंतिम प्रभाग रचना घोषित करते हुए चुनावी अधिसूचना जारी की जाएगी.
बता दें कि, अमरावती जिले में विगत करीब साढे तीन वर्षों से सभी स्थानीय निकायों के चुनाव प्रलंबित पडे है. जिसके तहत जिला परिषद, महानगर पालिका व पंचायत समितियों के साथ ही जिले की 10 नगर परिषदों तथा 4 में से 3 नगर पंचायतों में प्रशासक राज चल रहा है. ऐसे में इन सभी स्थानीय स्वायत्त निकायों में जल्द से जल्द चुनाव कराए जाने की प्रतीक्षा विगत दो-तीन वर्षों से की जा रही है. पहले कोविड संक्रमण व लॉकडाऊन तथा बाद में ओबीसी आरक्षण को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका प्रलंबित रहने के चलते विगत साढे तीन वर्षों से स्थानीय स्वायत्त निकायों के चुनाव अधर में लटके हुए थे. वहीं विगत मई माह के दौरान एक याचिका पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने निर्वाचन आयोग सहित महाराष्ट्र सरकार को आगामी 4 माह के भीतर स्थानीय स्वायत्त निकायों के चुनाव कराए जाने का निर्देश जारी किया था. जिसके बाद राज्य निर्वाचन आयोग ने जिप व पंस, नगर पालिका व नगर पंचायत तथा महानगर पालिका के चुनाव तीन चरणों में कराए जाने का निर्णय लेते हुए प्रभाग तथा गट व गण रचना का परिसीमन तय करने की प्रक्रिया शुरु करने हेतु टाईम टेबल तय किया था. जिसके नुसार सभी स्थानीय स्वायत्त निकायों में प्रभागों के परिसीमन का काम शुरु किया गया था और इसे लेकर नागरिकों से सुझाव सहित आपत्ति व आक्षेप भी मंगाए गए थे. जिसके उपरांत सभी निकायों की प्रारुप प्रभाग रचना के प्रस्ताव को सक्षम प्राधिकारी के पास भेजा गया था. जिसे स्वीकृती मिलने के बाद तय टाईम टेबल के मुताबिक आज सोमवार 18 अगस्त को सभी नगर परिषदों व नगर पंचायतों की प्रारुप प्रभाग रचना घोषित कर दी गई. अब इस प्रारुप प्रभाग रचना पर संबंधित क्षेत्र के नागरिकों द्वारा अपनी आपत्ति व आक्षेप दर्ज कराए जा सकेंगे. जिसके लिए नगर परिषद क्षेत्र हेतु 31 अगस्त तक तथा नगर पंचायत क्षेत्र हेतु 21 अगस्त तक समय दिया गया है. जिसके उपरांत सभी आपत्तियों व आक्षेपों पर सुनवाई करते हुए प्रभाग रचना को अंतिम मंजूरी के लिए राज्य निर्वाचन आयोग के पास भेजा जाएगा तथा सितंबर माह के पहले सप्ताह में नगर परिषद व नगर पंचायत क्षेत्रों की अंतिम प्रभाग रचना घोषित होने के साथ ही इन निकाय क्षेत्रों हेतु चुनावी अधिसूचना भी जारी हो जाएगी.





