जामुनकर परिवार के घर पहुंचे पूर्व विधायक पटेल
सुमरती जामुनकर मृत्यु मामले में इंसाफ मिलने तक संघर्ष की बात कही

अमरावती/दि.18 – आदिवासी बहुल मेलघाट क्षेत्र की चिखलदरा तहसील अंतर्गत गंगारखेड गांव निवासी सुमरती सोमा जामुनकर नामक 14 वर्षीय छात्रा की विगत दिनों नागापुर स्थित आश्रमशाला में घटित हादसे में दर्दनाक मौत हो गई थी. जिसके बाद मामले की जांच करने के साथ ही पीडित परिवार को समुचित सहायता दिए जाने की मांग उठाते हुए आंदोलन करनेवाले क्षेत्र के पूर्व विधायक राजकुमार पटेल तथा उनके बेटे व युवा नेता रोहित पटेल ने आज अपने अनेकों कार्यकर्ताओं के साथ गंगारखेडा गांव निवासी जामुनकर परिवार के निवासस्थान पर भेंट दी. साथ ही कहा कि, जब तक इस मामले में इंसाफ पूरा नहीं होता, तब तक सडक पर उतरकर संघर्ष जारी रखा जाएगा.
इस समय पूर्व विधायक राजकुमार पटेल का कहना रहा कि, सुमरती जामुनकर के माता-पिता ने 2 अगस्त को पुलिस अधीक्षक को अपनी शिकायत दी थी. लेकिन 15 दिन बित जाने के बावजूद कहीं कोई कार्रवाई नहीं हुई. इसके अलावा इस परिवार को 5 लाख रुपयों की सहायता राशि का चेक दिया गया था. लेकिन अब तक केवल 1.25 लाख रुपए की ही सहायता दी गई है, यानि 5 लाख रुपयों का चेक पूरी तरह से हवाहवाई साबित हुआ. ऐसे में जब तक सुमरती जामुनकर के परिवार को पूरी तरह से इंसाफ नहीं मिलता तब तक इस मामले में संघर्ष जारी रहेगा. साथ ही जरुरत पडने पर पुलिस विभाग द्वारा की जानेवाली तानाशाही के खिलाफ अब अदालत जाकर न्यायाधीश से इंसाफ मांगा जाएगा.





