बांदा से लेकर चांदा तक सर्वत्र बारिश से हाहाकार
रात तक समूचे महाराष्ट्र में सर्वत्र घनघोर की आशंका

* सीएम फडणवीस ने ली आपात बैठक
* अमरावती सहित 13 जिलों में बरसात का लाल निशान
* विदर्भ में भारी नुकसान का अंदेशा
* कई बांधों से जल निकासी शुरू
* एनडीआरएफ अलर्ट मोड पर
* मुंबई में शालाओं को छुट्टी, 9 विमानों की लैंडिंग रद्द
* नांदेड में मानों बादल फटा, 25 लोग फंसे, सेना की टुकडी बुलाई
अमरावती/ मुुंबई/ दि. 18- पूरे राज्य में जल प्रलय का अंदेशा सोमवार सबेरे से सर्वत्र शुरू हुई मूसलाधार बरसात के बाद व्यक्त किया जा रहा है. बारिश में सभी ओर हाहाकार मचा दिया है. बांदा से लेकर चांदा तक लोग बाग घनघोर वर्षा के कारण भयभीत हो गये हैं. इस बीच मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने आपात बैठक में समस्त राज्य की बारिश की हालात का जायजा लिया. बता दें कि अमरावती सहित 13 जिलों में बारिश का रेड अलर्ट घोषित किया गया है. मुंबई में शालाओं को अगले आदेश तक छुट्टी दे दी गई है. अगले 12 घंटे में वहां तूफानी बरसात की आशंका है. नांदेड सहित मराठवाडा के अनेक भागों में जल जमाव के समाचार मिल रहे हैं. वहां बादल फटने जैसे हालात रहने की जानकारी देते हुए बताया कि 20 से 25 लोग बाढ में फंसे हैं. उन्हें निकालने का प्रयत्न हो रहा है. छत्रपति संभाजी नगर से फौज की टुकडी बुलाई गई है. उत्तर महाराष्ट्र हो या पश्चिम महाराष्ट्र सभी ओर भारी बरसात की वजह से नदी नाले उफान पर आ गये हैं. अनेक बांधों के गेट खोलने पडे हैं. अकोला जिले में कांटेपूर्णा डेम के 6 गेट खोले गये ैहैं. एनडीआरएफ के दलों कोसभी जिलोें में अलर्ट मोड पर रखा गया है. इस बीच अमरावती में आपदा प्रबंधन के अधिकारियों ने दोपहर तक किसी दुर्घटना की खबर से इंकार किया था. अधिकारी रामेकर का कहना रहा कि सभी तहसीलों से जोरदार बरसात के समाचार मिल रहे हैं.
* रात 10 बजे तक तूफानी बरसात ?
एक बार फिर बारिश का जोर बढने से जलाशयों में जल संग्रह बढने की अच्छी खबर के बीच अब खेत खलिहानों में अत्यधिक बारिश के कारण भारी नुकसान का अंदेशा व्यक्त किया जा रहा है. अमरावती शहर और जिले में दोपहर से शुरू हुई घनघोर वर्षा के कारण जनजीवन प्रभावित हुआ है. लोग घरों में दुबक बैठने मजबूर हुए हैं. दूसरी ओर मौसम विशेषज्ञों ने रात 10 बजे तक विदर्भ के सभी भागों में मूसलाधार वर्षा का अंदाज व्यक्त किया ह््ै. इस बीच बारिश से हुए नुकसान का अवलोकन करने नेतागण खेतो की मेड पर पहुंचे हैं. गांव गांव में नुकसान का अहवाल राजस्व महकमा तैयार कर ही रहा था कि पुन: बारिश होने से काम में अडंगा आ गया.
मुंबई में झमाझम, स्कूलें बंद
सीएम देवेन्द्र फडणवीस ने आपात बैठक पश्चात राज्य के लोगों को अलर्ट रहने कहा है. उन्होंने बताया कि शासन किसी भी हालात से निपटने के लिए रेडी है. इस बीच मुंबई में शालाओं को अगले आदेश तक छुटटी घोषित कर दी गई है. ऑफिस और शालाओं में आज सप्ताह का पहला दिन होने के बावजूद उपस्थिति अत्यल्प रही. कई भागों ें में समाचार लिखे जाने तक तेज बरसात शुरू थी. बारिश की वजह से 9 विमानों की लैंडिंग रद्द करनी पडी है. खराब मौसम के कारण एक विमान को अन्यत्र भेजा गया है. एयर लाइन कंपनियां यात्रियों से परिस्थिति अपडेट लेकर ही विमान तल पहुंचने का आवाहन कर रही है. मुंबई, गोवा, बैंगलोर, पुणे में घनघोर बरसात होने से विमान यातायात प्रभावित बताया जा रहा हैं.

* अकोला में दीवार गिरी बच्ची मृत
विदर्भ के गोंदिया, चंद्रपुर, गडचिरोली जिलों से बारिश के कारण जानमाल के नुकसान के समाचार मिले हैं. खेतीबाडी के अलावा घरों और इमारतों को क्षति पहुंची है, इस प्रकार का समाचार मिला है. अकोला जिले के अकोट तहसील अंतर्गत झिंगापुर अांबोडा ग्राम में घर की दीवार ढह जाने से तीन साल की श्रावणी प्रवीण सिरसाट की मृत्यु हो गई. रविवार को यह घटना उजागर हुई. अकोट और मूर्तिजापुर तहसीलों में बारिश ने कहर ढाया है. कुटासा, लाखपुरी, निंबा सर्कल में बादल फटने जैसी बरसात के कारण खेतीबाडी का प्रचंड नुकसान हुआ है. जउलखेड खुर्द में शहानुर नदी में बाढ के कारण पुल पर से पानी बह रह है. जिससे हातोंडा ग्राम का संपर्क टूट गया. कुटासा- कावसा रोड पर यातायात ठप है.
तुरखेड, किनखेड में घरों में पानी
तुरखड और किनखेड में लोगों के घरों में पानी घुस आया है. यह ग्राम नदी किनारे से हैं. उधर तहसीलदार शिल्पा बोबडे घटना की खबर मिलते ही मौके पर पहुंची और अनेक गांवों को भेंट दी. बाढ के कारण रसूलपुर पायटांगी का संपर्क टूट गया है. लसनापुर, कामठा मार्ग बंद हो गया है.
* 13 जिलों में रेड अलर्ट
उधर प्रशासन ने बताया कि मौसम विभाग ने 13 जिलों में रेड अलर्ट जारी किया है अर्थात भारी बरसात हो सकती है. जिले के भी अधिकांश भागों में दोपहर से शुरू हुई तेज बरसात ने नदी और नालों को उफान पर ला दिया. प्रशासन ने संकेत दिए कि कुछ बांधो से पानी छोडा जा सकता है. इसलिए तटिय क्षेत्र के लोग होशियार रहें.
*कांटे पूर्णा के 6 दरवाजे खोले
अकोला जिले से भी सर्वत्र भारी बारिश के समाचार प्राप्त हो रहे हैं. नदियां उफान पर आ गई है. काटूपूर्णा बांध से आज सुबह 6 दरवाजे खोले गये 154 क्यूसेक पानी छोडा जारहा है. सभी तटिय भागों को अलर्ट किया गया है. अधिकारियों ने बताया कि केंचमेंट एरिया में बरसात जारी रहने से अभी भी सावधानी बरती जा रही है. दोपहर तक पानी छोडना जारी था.
* जिले में सर्वत्र घनघोर, दुर्घटना नहीं
जिले की सभी 14 तहसीलों से दोपहर को तेज बरसात दोबारा शुरू होने के समाचार मिल रहे थे. इस बीच आपदा प्रबंधन के अधिकारी रामेकर ने बताया कि दोपहर तक तेज बरसात के बावजूद कहीं से किसी घटना दुर्घटना के समाचार नहीं है. उन्होंने बताया कि आपदा प्रबंधन दल तैयार है. किसी भी घटना के समाचार मिलते ही दल को राहत और बचाव के लिए तैयार रखा गया है. सूत्रों ने बताया कि जिलाधिकारी सहित वरिष्ठ अधिकारी निगरानी कर रहे हैं.

वडाली ओव्हरफ्लो, देखने पहुंचे लोग
शहर का वडाली तालाब छलक गया है. जिसे देखने के लिए बडी संख्या में लोग भरी बरसात में देखने पहुंचे है. वर्षो बाद वडाली की दीवार लांघ कर पानी बह रहा है. वहीं के क्षेत्रवासियों ने बताया कि वडाली ओव्हरफ्लो होने से रविवार के यहां लोगों की भीड रही. वडाली तालाब के पास ही सुंदर बगीचा उसे टूरिस्ट सेंटर के रूप में विकसित करने बनाया गया था. वह सफल रहा.
* बारिश के आंकडे
धारणी 7.4
चिखलदरा 2.7
अमरावती 2.3
भातकुली 3.9
नांदगांव खंडेश्वर 0.5
चांदुर रेलवे 0.8
तिवसा 0.2
मोर्शी 9.5
वरूड 1.0
दर्यापुर 6.1
अंजनगांव 19.6
चांदुर बाजार 14.5
धामणगांव 12.8
कुल 5.7

सीएम फडणवीस ने की हालात की समीक्षा
मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने आज दोपहर बारिश से उपजे हालात की अर्जेंट मीटिंग में समीक्षा की. उपरांत मीडिया से बात करते हुए प्रदेशवासियों से सावधान रहने कहा और आवश्यक न होने पर घरों से निकलने से परहेज करने कहा. सीएम ने नदियों के तट पर रहनेवालों को भी आगाह किया. उसी प्रकार झरने और तालाब का उफान देखने जाते युवाओं से अलर्ट रहने कहा. सीएम ने कोकण और मराठवाडा में हुए नुकसान का ब्यौरा भी दिया. बैठक में आपत्ति प्रबंधन मंत्री गिरीश महाजन, सूचना मंत्री आशीष शेलार, मुख्य सचिव राजेश कुमार, जल संपदा अपर मुख्य सचिव दीपक कपूर, आपदा प्रबंधन मुख्य सचिव सोनिया सेठी, कृषि प्रधान सचिव विकास चंद्र रस्तोगी, पीडब्ल्यू डी सचिव संजय दशपुते सहित वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे. मुख्यमंत्री ने सभी विभागीय आयुक्त जिलाधीश से ऑनलाइन संवाद किया. उचित निर्देश दिए. खास तौर से बारिश की आशंका देखते हुए अलर्ट रहने कहा गया. मुख्यमंत्री ने लोगों से एसएमएस अलर्ट देखने कहा.

नांदेड में अनेक लापता
नांदेड जिले के मुखेड तहसील में बादल फटने जैसे हालात के बीच कई लोगों के लापता हो जाने के समाचार की सीएम फडणवीस ने पुष्टि की. उन्होंने बताया कि 150 से अधिक प्राणियों की मृत्य हो गई है. बीड, लातूर, नांदेड में बाढ के हालात है. राज्य आपदा दल और एनडीआरएफ को अलर्ट किया गया है. टीमें भेजी गई है. सीएम ने बताया कि वे नांदेड के कलेक्टर के संपर्क में है.
* यवतमाल मेंं 81 हजार हेक्टेयर फसल तबाह
यवतमाल जिले से समाचार मिल रहा है कि उमरखेड, महागांव, पुसद और आर्णी तहसीलों में बारिश से हाहाकार मचा है. 28 सर्कल में अतिवृष्टि हुई है. महागांव तथा बाभुलगांव में दो लोग डूब गये. घांटजी में बिजली गिरने से एक खेतीहर मजदूर की जान चली गई. 81124 हेक्टेयर खेतीबाडी का नुकसान का समाचार मिला है. बिजली गिरने से दो गाय, एक बैल, एक भैंस की जान चली गई. 14 मवेशी बह गये. उमरखेड में 3049 और पुसद में 259 घरों को नुकसान पहुंचा है. उमरखेड तहसील में 200 घरो में बाढ का पानी घुस गया.





