धारणी नगर पंचायत में 17 प्रभागों की प्रारुप रचना जारी
नागरिकों से मंगाए गए आपत्ति व आक्षेप

* सितंबर अंत तक जारी होगी अंतिम प्रभाग रचना
धारणी /दि.19 – स्थानीय स्वायत्त निकायों के प्रस्तावित चुनाव हेतु राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से तय किए गए कालबद्ध कार्यक्रमानुसार गत रोज धारणी नगर पंचायत की प्रारुप प्रभाग रचना घोषित की गई. जिसे लेकर नागरिकों से आपत्ति व आक्षेप मंगाए जा रहे है और नागरिकों को आपत्ति व आक्षेप दर्ज कराने हेतु 18 से 21 अगस्त तक समय दिया गया है. इस प्रारुप प्रभाग रचना के तहत धारणी नगर पंचायत में कुल 17 प्रभाग तैयार किए गए है.
इस संदर्भ में धारणी नगर पंचायत के मुख्याधिकारी कार्यालय की ओर से जारी की गई अधिसूचना के मुताबिक 1120 जनसंख्या रहनेवाले प्रभाग क्रमांक 1 में दिवाणी न्यायालय, पानी की टाकी, उपजिला अस्पताल व सार्वजनिक लोकनिर्माण कार्यालय परिसर, 1050 जनसंख्या रहनेवाले प्रभाग क्रमांक 2 में श्री गजानन महाराज मंदिर, फॉरेस्ट डिपो व सिवील लाईन परिसर, 752 जनसंख्या रहनेवाले प्रभाग क्रमांक 3 में आदिवासी छात्रावास, राधाकृष्ण मंदिर, कस्तुरबा गांधी शाला, तहसील धान्य गोदाम व रंग भवन, 885 जनसंख्या वाले प्रभाग क्रमांक 4 में तहसीलदार निवासस्थान, विद्युत डीपी व पानी की टाकी के पिछले हिस्से वाले परिसर, 962 जनसंख्या वाले प्रभाग क्रमांक 5 में पुलिस स्टेशन के पिछले हिस्से, सार्वजनिक कुआं व अंगणवाडी क्रमांक 7 परिसर, 1371 जनसंख्या वाले प्रभाग क्रमांक 6 में व्हीएन कॉलेज, अंगणवाडी क्रमांक 15 व पोस्ट ऑफीस के पिछले हिस्से वाला परिसर, 1118 जनसंख्या वाले प्रभाग क्रमांक 7 में जयस्तंभ चौक परिसर, 608 जनसंख्या वाले प्रभाग क्रमांक 8 में नगर पंचायत विंधन विहीर, अमीनसेठ गोदाम, सरकारी आईटीआई व डाबर बस्ती परिसर, 746 जनसंख्या वाले प्रभाग क्रमांक 9 में टिंगर्या रोड, ईदगाह मस्जिद, पेट्रोल पंप व मधुबन होटल परिसर, 787 जनसंख्या वाले प्रभाग क्रमांक 10 में दयाराम चौक, मालवीय गेस्ट हाऊस व जियो टॉवर परिसर, 741 जनसंख्या वाले प्रभाग क्रमांक 11 में संतोषी माता मंदिर, महाराष्ट्र बैंक, भारतीय स्टेट बैंक व विद्युत वितरण कंपनी कार्यालय परिसर, 1277 जनसंख्या वाले प्रभाग क्रमांक 12 में बैप्टीस्ट चर्च, कालिमाता मंदिर व मुल्लाजी मस्जिद परिसर, 619 जनसंख्या वाले प्रभाग क्रमांक 13 में सर्वे क्रमांक 126, मुख्य बाजार, राम मंदिर व मेलघाट टॉकीज परिसर, 1288 जनसंख्या वाले प्रभाग क्रमांक 14 में बिग बाजार, बर्फ कारखाना व दारुल उलूम मदरसा परिसर, 1089 जनसंख्या वाले प्रभाग क्रमांक 15 में भवानी बार व फसल मंडी परिसर, 770 जनसंख्या वाले प्रभाग क्रमांक 16 में बसस्थानक व कोंडवाडा परिसर तथा 578 जनसंख्या वाले प्रभाग क्रमांक 17 में मुस्लिम कब्रस्तान, मधवा नाला व सार्वजनिक कुआं परिसर का समावेश किया गया है.





