सेहत फिजियोथेरेपी क्लिनिक का शुभारंभ
डॉ. तहूरा खान के माता-पिता असलम खान और मेराज अंजुम के हाथों उद्घाटन

अमरावती/दि.19 – .शहर के पश्चिमी क्षेत्र के जमील कॉलोनी चौक स्थित परफेक्ट प्लाजा कॉम्प्लेक्स में सेहत फिजियोथेरेपी क्लिनिक का भव्य शुभारंभ किया गया. इस क्लिनिक का उद्घाटन क्लिनिक की डायरेक्टर डॉ. तहूरा खान के माता-पिता असलम खान और मेराज अंजुम के हाथो संपन्न हुआ. यह पश्चिमी क्षेत्र का पहला आधुनिक फिजियोथेरेपी क्लिनिक है. जहां क्षेत्र की पहली लेडी फिजियोथेेरेपिस्ट डॉक्टर तहूरा खान बिना दवा और बिना इंजेक्शन के आधुनिक तरीके से इलाज करेंगी यहां मरीजों का उपचार प्राकृतिक व वैज्ञानिक तरीेकों से किया जाएगा.
डॉ. तहूरा खान ने बताया कि, उनके क्लिनिक में फिजियोथेरेपी द्वारा सिरदर्द, गर्दन व कंधे का दर्द, कमर दद, घुटने की समस्या, खेलकूद की चोटें लकवा, साइटिका जोडें की सूजन, गर्भाव्यस्था से जूडी परेशानियां, हड्डी टूटने के बाद का उपचार, रीढ को हड्डी के दर्द सहित नसों की अनेक बीमारियों का इलाज किया जाएगा. शुभारंभ के अवसर पर मुफ्ती अब्दूल अजीम ने दुआ की इस मोैके पर मोहित देशमुख, डॉ. शशि बंड, डॉ. नंदू नवाथे, श्यामभाउ ईसर (सोसायटी संचालक), अनवार काजी, हाजी अजहर सिद्दीकी, जय सिंह चौहान, खालिद जमील, फिरोज खान (मुंबई), डॉ. शाहरूख टिक्की, डॉ. सबुर, डॉ. समीर खान, शाहिद सिद्दीकी,अकेील अहमद मास्टर, तनवीर खान, जमील टेलर, जुल्फिकार भाई, हाफिज मोहम्मद साबिर, हाफिज मोहम्मद सलीम, शहजाद पटेल, महाजन सााहेब, मिर्जा नौशाद बेग, जीवनकर साहेब,असिफ भाई, इब्राहिम भाई, शब्बीर भाई, तसलीम भाई, तौसीफ भाई, नवेद काजी, मौलवी फैसल, जाहिद शेख आकीफ जैद सहित बडी संख्या में नागरिक उपस्थित थे.





