टेब्रू शाला के विद्यार्थियों ने बनाई तिरंगी राखियां
हर घर तिरंगा अभियान के तहत विविध उपक्रमों ने ध्यान खिचा

अमरावती /दि. 19 – मेलघाट के सुदूर चिखलदरा तालुका के टेम्ब्रू जिला परिषद स्कूल के छात्रों ने हर घर तिरंगा अभियान के तहत विभिन्न अपशिष्ट पदार्थों से आकर्षक, सुंदर तिरंगी राखियां बनाईं और ग्रामीणों को स्वच्छता का संदेश देने के लिए पोस्टर भी बनाए. छात्रों ने विभिन्न गतिविधियों को अंजाम देकर हर घर तिरंगा अभियान में उत्साहपूर्वक भाग लिया. छात्रों की इस पहल ने क्षेत्र के नागरिकों का ध्यान आकर्षित किया है और इसकी सर्वत्र सराहना भी हो रही है.
मेलघाट के दूरस्थ आदिवासी बहुल टेंबरू जिला परिषद के कक्षा 1 से 4 तक के विद्यार्थियों ने हर घर तिरंगा अभियान के तहत अपशिष्ट पदार्थों और रंग बीरंगी कागज़ की कलाकृति से आकर्षक और सुंदर तिरंगा राखियां बनाकर क्षेत्र के ग्रामीणों को देशभक्ति का नारा दिया. वही विद्यार्थियों ने स्वच्छता के साथ-साथ हर घर स्वच्छता, घर-घर स्वच्छता, हर घर तिरंगा हर मन तिरंगा, स्वास्थ्य उत्सव स्वच्छता की सामग्री वाले पोस्टर बनाए और नागरिकों को स्वच्छता का संदेश दिया. एक पेड़ मां के नाम के तहत विद्यार्थियों ने स्कूल परिसर में पेड़ भी लगाए. विद्यार्थियों की इस पहल की सभी स्तरों से सराहना हो रही है. विद्यार्थियों ने स्कूल के प्राचार्य और शिक्षक महेश ठाकरे के मार्गदर्शन में इस आकर्षक पहल को अंजाम दिया. इस अवसर पर गट शिक्षण अधिकारी गिरासे और केंद्र प्रमुख शशिकांत डहाके ने विद्यार्थियों और छात्राओं द्वारा कार्यान्वित इस पहल की सराहना की है.





