एक ही घर के कई सदस्यों को मंजूर किए घरकुल

18 बोगस लाभार्थियों के नाम पर 20 लाख का गबन

* तलेगांव दशासर का मामला
अमरावती /दि. 19  -जिले के तलेगांव दशासर में घरकुल योजना में एक ही परिवार के कई सदस्यों के नाम घरकुल मंजूर कर लाखों रूपयों के फर्जीवाडे का मामला प्रकाश में आया है. सीईओे संजीता महापात्र ने कराई जांच में यह गंभीर खुलासा हुआ. पता चला की जंहा सैकडो पात्र लाभार्थियों के घरकुल मंजूर होन की प्रतीक्षा में है. वहीं स्थानीय अधिकारी -कर्मियों ने आपसी मिलीभगत से गांव के एक ही परिवार के कई सदस्यों के नाम घरकुल मंजूर किए है. ऐसे 18 मामलों का खूलासा जांच में सामने आया है. 20 लाख से अधिक की निधि का गबन किया गया है. सीईओे ने जिला ग्रामीण विकास यंत्रणा ( डीआरडीए) विभाग को संबंधित जानकारी देकर इस मामले में दोषियों पर कार्रवाई की रिपोर्ट पैश करने के आदेश दिए है.

दोषियों पर कडी कार्रवाई होगी
तलेगांव दशासर में 18 अपात्र लाभार्थियोंं को घरकुल मंंजूर कर 20 लाख रूपए का फर्जीवाडा अधिकारी -कर्मियों ने किया है. जिसमें एक ही परिवार के कई सदस्यो के घरकुल को मंजूरी देने का भी खुलासा हुआ है. इस मामले में जिला ग्रामीण विकास यंत्रणा से रिपोर्ट मांगी है. रिपोर्ट के मिलते ही दोषियों पर कडी कार्रवाई की जाएगी
संजीता मोहापात्र,
सीईओ अमरावती

Back to top button