किसानों को तत्काल दें मुआवजा

वंचित आघाडी पहुंची एसडीओ के पास

* अतिवृष्टि से भारी नुकसान
दर्यापुर/ दि. 19 – वंचित बहुजन आघाडी ने जिले में अतिवृष्टि के कारण हुए खेतीबाडी के नुकसान का मुआवजा तत्काल देने की मांग राज्य शासन से की है. आघाडी ने उप विभागीय अधिकारी को निवेदन देकर मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस से गुहार लगाई है. निवेदन में कहा गया कि पहले ही किसानों पर भारी कर्ज है. ऐसे में खरीफ सीजन के लिए जैसे तैसे बुआई की थी. अतिवृष्टि की वजह से क्षेत्र में फसलें तबाह हो गई. जिससे किसान चिंतित हो उठे हैं. अत: उन्हें तत्काल सहायता देना आवश्यक है.
जिलाध्यक्ष संजय चौरपगार, उपाध्यक्ष प्रवीण राजुरकर, महासचिव अशोक नवलकर, उपाध्यक्ष सदानंद नागे, चंदु रायबोले, मनोज जामनिक, सुरेंद्र तायडे, बबन जवंजाल, संजय खंडारे, सुनील वाकपांजर, देवा धांदे, सुधाकर तायडे, नागोराव मोहोले, सुधीर इंगले, सुरेश वानखडे, गोपाल तराल, आनंद भाउ अडीकने, सुरेश वाकपांजर, प्रमोद नेहर, सविचंद्र चौरपगार, गुड्डू, जामनिक मुकुंद दाभाडे, राजू चोरपगार बडी संख्या में उपस्थित थे.
बीजेपी ने भी की मांग, किसानों को दे सहायता
भाजपा दर्यापुर ग्रामीण मंडल ने सोमवार को तहसीलदार को निवेदन देकर तीन दिनों से शुरू तेज बरसात के कारण हुए फसलों के नुकसान का मुआवजा देने के साथ पगडंडी की समस्या भी दूर करने की गुहार लगाई है. सासन रामापुर गांव में हुए जलजमाव की समस्या हल करने जलसंवर्धन कार्यालय के साथ तालमेल कर शामिल करने का अनुरोध किया है. शिष्टमंडल का नेतृत्व भाजपा जिला उपाध्यक्ष मदन पाटिल बायस्कर, रविन्द्र ढोकणे, किरण देशमुख,स्वप्निल गावंडे, विजय मेंढे, अनिल कुंडलवाल, माणिकराव मानकर, ज्ञानेश्वर पाथरे, विनय पावशे, संदीप मोटे, विक्रांत तराल, प्रदीप पुरी, रविन्द्र राजपूत, रोशन कटियारमल, उमेश नाकड, अनिल साखरे, रोशन गावंडे, कपिल गावंडे, श्रीकृष्ण डोंगरे, केशव बिजवाडे, नीलेश चराटे, नीलेश वैद्य, मनीष घाटे, आबित पटेल, रविन्द्र पाचपोहे, जयवंत देशमुख सहित पदाधिकारी और ग्रामीण बडी संख्या में उपस्थित थे.

 

Back to top button