गणेशोत्सव पर नागपुर से मुंबई के बीच 6 विशेष रेलगाडियां
सभी ट्रेनों का रहेगा बडनेरा स्टेशन पर स्टॉपेज

अमरावती/दि.19 – गणेशोत्सव पर्व के निमित्त रेलगाडियों में यात्रियों की रहनेवाली भीडभाड को ध्यान में रखते हुए यात्रियों की सेवा के लिए मध्य रेलवे ने मुंबई के लोकमान्य तिलक टर्मिनस व नागपुर के बीच 6 अतिरिक्त विशेष रेलगाडियां चलाने का निर्णय लिया है. इन सभी 6 विशेष रेलगाडियों को बडनेरा रेलवे स्टेशन पर भी स्टॉपेज मंजूर किया गया है. जिसके चलते गणेशोत्सव के दौरान अमरावती से नागपुर एवं मुंबई की ओर आना-जाना करनेवाले रेल यात्रियों को काफी सुविधा होगी.
इस संदर्भ में मध्य रेल प्रशासन द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक 22 अगस्त से 5 सितंबर के दौरान गाडी संख्या 02101 हर शुक्रवार को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 00.15 बजे यानि रात 12.15 बजे छुटेगी और शुक्रवार को ही 13.40 बजे यानि दोपहर 1.40 बजे नागपुर पहुंचेगी. इस विशेष ट्रेन की तीन फेरियां होंगी. इसी तरह 22 अगस्त से 5 सितंबर के दौरान गाडी संख्या 02102 हर शुक्रवार को नागपुर से 14.30 बजे यानि दोपहर 2.30 बजे छुटेगी और अगले दिन यानि शनिवार को सुबह 5 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुंचेगी. इस विशेष ट्रेन की भी तीन फेरियां होंगी. नागपुर से लोकमान्य तिलक टर्मिनस के बीच इन विशेष रेलगाडियों को वर्धा, धामणगांव, बडनेरा, मुर्तिजापुर, अकोला, शेगांव, मलकापुर, भुसावल, जलगांव, मनमाड, नाशिक रोड, ईगतपुरी, कल्याण व ठाणे रेलवे स्टेशनों पर स्टॉपेज दिए गए है. इस विशेष रेलगाडी में एक वातानुकुलित द्वितीय, 6 वातानुकुलित तृतीय, 9 शयनयान, 4 सामान्य द्वितीय श्रेणी व 1 द्वितीय आसन व्यवस्था (चेयर कार) के साथ ही लगेज व गार्ड ब्रेक वैन कोच रहेंगे. इस विशेष ट्रेन के अनारक्षित डिब्बों में सीट बुकिंग यूटीएस प्रणाली के जरिए की जा सकेगी तथा सुपर फास्ट, मेल व एक्सप्रेस रेलगाडियों हेतु लागू रहनेवाले सामान्य शुल्क के अनुसार ही इस विशेष रेलगाडी के लिए यात्रा शुल्क लिया जाएगा.
* सभी रेलगाडियों में बढाए जाएंगे जनरल डिब्बे
इसके साथ ही सामान्य श्रेणी की यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए दक्षिण मध्य रेलवे ने अपनी विविध रेलगाडियों में स्थायी तौर पर सामान्य श्रेणी के तीन अतिरिक्त डिब्बे जोडने का निर्णय भी लिया है. जिसके पहले चरण के तहत कई पैसेंजर रेलगाडियों में स्थायी तौर पर तीन अतिरिक्त सामान्य कोच जोडने का काम शुरु भी हो गया है.





