20 व 27 अगस्त को शहर में बंद रहेगी मांस विक्री

पर्युषण पर्व के चलते मनपा ने जारी किया आदेश

अमरावती/दि.19 – जैन समाजबंधुओं के कल 20 अगस्त को पर्युषण पर्व एवं आगामी 27 अगस्त को संवत्सरी महापर्व निमित्त अहिंसा का पालन करने की दृष्टि से मनपा क्षेत्र अंतर्गत सभी कत्तलखानों व मांस विक्री की दुकानों को बंद रखने का निर्णय मनपा प्रशासन द्वारा जारी किया गया है. मनपा के पशुशल्य चिकित्सा विभाग की ओर से जारी पत्र में कहा गया है कि, मनपा की सर्वसाधारण सभा में पारित प्रस्ताव तथा शासन निर्णयानुसार अमरावती मनपा क्षेत्र में 20 अगस्त व 27 अगस्त को सभी कत्तलखाने व मांस विक्री की दुकाने बंद रखी जाएगी. साथ ही इस आदेश का उल्लंघन करनेवाले लोगों के खिलाफ मनपा प्रशासन द्वारा उचित कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी.

Back to top button