दर्यापुर में कांग्रेस को लगा बडा झटका, सलिम घाणीवाला भाजपा में

मंत्री बावनकुले, सांसद डॉ. बोंडे व विधायक वानखडे की उपस्थिति में किया पार्टी प्रवेश

अमरावती/दि.19 – दर्यापुर स्थित घाणीवाला उद्योग समूह के संचालक तथा विगत अनेक वर्षों से कांग्रेस के साथ एकनिष्ठ रहनेवाले सलिमसेठ घाणीवाला ने गत रोज कांग्रेस छोडकर भारतीय जनता पार्टी में प्रवेश कर लिया. इसे दर्यापुर शहर सहित तहसील क्षेत्र में कांग्रेस के लिए काफी बडा झटका माना जा रहा है. सलिमसेठ घाणीवाला का पार्टी प्रवेश राजस्व मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले, राज्यसभा सांसद डॉ. अनिल बोंडे व विधायक राजेश वानखडे की प्रमुख उपस्थिति में हुआ. इस अवसर पर भाजपा के ग्रामीण जिलाध्यक्ष रविराज देशमुख व पूर्व विधायक प्रभुदास भिलावेकर भी उपस्थित थे.
भाजपा में प्रवेश करते समय सलिम घाणीवाला ने कहा कि, मुस्लिम समाज की समस्याओं को हल करने तथा मुस्लिम समाज को विकास की मुख्य धारा में लाने के साथ ही उनके शैक्षणिक स्तर को सुधारने के लिए भाजपा किसी भी भेदभाव के बिना काम कर रही है और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा बेहद प्रभावी तरीके से सबका साथ, सबका विकास की संकल्पना को साकार किया जा रहा है. ऐसे में उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व एवं भाजपा के विचारों पर भरोसा रखते हुए भाजपा में प्रवेश करने का निर्णय लिया है और अब वे दर्यापुर शहर व तहसील क्षेत्र में भाजपा की ताकत को बढाने का काम करेंगे.
इस अवसर पर पूर्व सांसद रामदास तडस, विधायक उमेश यावलकर, पूर्व विधायक रमेश बुंदिले, पूर्व जिलाध्यक्ष दिनेश सूर्यवंशी, पूर्व शहराध्यक्ष जयंत डेहनकर सहित छाया दंडाले, शेखर भोयर, गोकुल भडांगे, श्रीराम नेहर, बालसाहेब वानखडे, मनीष कोरपे, विजय मेंढे, गोपाल चंदन, रोशन कट्यारमल सहित भाजपा के अनेकों पदाधिकारी उपस्थित थे.
* घाणीवाला परिवार का कांग्रेस से रहा घनिष्ठ संबंध
यहां यह विशेष उल्लेखनीय है कि, सलिमसेठ घाणीवाला के पिता जिगरभाई घाणीवाला क्षेत्र के ख्यातनाम सामाजिक कार्यकर्ता रहे और अनेक वर्षों तक कांग्रेस पार्टी के साथ एकनिष्ठ भी रहे. वहीं सलिमसेठ की मां जुबेदा घाणीवाला दर्यापुर नगर परिषद की पूर्व उपाध्यक्षा रह चुकी है. ऐसे में पूरा परिवार सालोसाल से कांग्रेस पार्टी के प्रति समर्पित व एकनिष्ठ रहा. लेकिन पेशे से कम्प्युटर इंजीनियर रहनेवाले सलिमसेठ घाणीवाला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व तथा भाजपा के विचारों पर भरोसा जताते हुए भारतीय जनता पार्टी में प्रवेश करने का निर्णय लिया और गत रोज पालकमंत्री बावनकुले की प्रमुख उपस्थिति के बीच भाजपा में प्रवेश कर लिया. जिसे कांग्रेस पार्टी के लिए एक बडा झटका माना जा रहा है.

Back to top button