बच्चू कडू ने किया बाढग्रस्त भागों का दौरा
सहायता के लिए अधिकारियों को लगाए फोन

* जिले के कई भागों में अतिवृष्टि
अमरावती/ दि. 20 – चांदुर बाजार तहसील के अनेक गांवों में गत 15 अगस्त को हुई अतिवृष्टि से हुए नुकसान का जायजा लेने पूर्व विधायक बच्चू कडू खेतों की मेड पर पहुंचे. उन्होंने हाथों हाथ संबंधित अधिकारियों से मोबाइल फोन पर चर्चा की. अविलंब पंचनामा कर शासकीय मदद दिलाने कहा.
उल्लेखनीय है कि चांदुर तहसील के काजली, माधान, ब्राह्मणवाडा थडी, देउरवाडा और अन्य गांवों में बादल फटने जैसी बरसात होने के कारण सैकडों हेक्टेयर खेतीबाडी का नुकसान हुआ है. किसान हैरान परेशान हो गये हैं. ऐसे में पूर्व राज्य मंत्री बच्चू कडू ने अनेक अतिवृष्टि ग्रस्त भागों का न केवल दौरा किया. बल्कि अचलपुर के एसडीओ तथा चांदुर बाजार के तहसीलदार से तत्काल पंचनामा कर पीडित परिवारों को सहायता दिलाने की कार्रवाई करने कहा. कडू ने ग्रामीणों को भी भरोसा दिलाया कि वे सदैव उनके साथ है. क्षतिपूर्ति दिलाने के वास्ते सभी प्रयत्न करेंगे. इस समय बडी संख्या में क्षेत्र के किसान मौजूद थे.
* माधान में बहा सबकुछ
माधान में अतिवृष्टि का आलम ऐसा था कि लोगों के घरों में नाले का पानी घुसकर कपडे- लत्ते, अनाज और महत्वपूर्ण कागजात भी बह गये. ऐसे में उन्हें धीरज बंधाते हुए बच्चू कडू ने बात की.
* पालक मंत्री पर रोष
विगत शनिवार 16 अगस्त को पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकुले वरूड में पक्ष प्रवेश कार्यक्रम के लिए उपस्थित रहे. अगले दिन रविवार को उन्होंने अमरावती में दहीहंडी कार्यक्रम में भी हाजरी लगार्ई. किंतु जिले के आपदा ग्रस्त भागों का दौरा नहीं किया. जिसके कारण पालकमंत्री के प्रति लोगों में गुस्सा नजर आया.





