शिरलस के नाले में मिला बुजूर्ग का शव

अमरावती /दि.20 – मोर्शी तहसील अंतर्गत शिरलस से होकर गुजरनेवाले नाले से 65 वर्षीय बुजूर्ग का शव मिलने के चलते पूरे परिसर में अच्छा-खासा हडकंप मच गया. यह घटना 19 अगस्त की दोपहर में उजागर हुई. मृतक की शिनाख्त भीमराव गुलाबराव वाकोडे (65, वडूरा, तह. चांदुर बाजार) के तौर पर हुई. पता चला कि, यह व्यक्ति शिरखेड पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत राजुरवाडी स्थित एक ढाबे पर चौकीदार के तौर पर काम किया करता था और 18 अगस्त को शिरलस में रहनेवाले अपने एक रिश्तेदार के यहां गया था. साथ ही यह व्यक्ति राजुरवाडी से शिरलस के बीच रोजाना पैदल आना-जाना करता था. जानकारी के मुताबिक 19 अगस्त को क्षेत्र में लगातार बारिश हो रही थी तथा राजुरवाडी-तिवसा रोड पर शिरलस फाटे के निकट स्थित नाले में जबरदस्त बाढ आई हुई थी. इसी समय पांव फिसल जाने के चलते भीमराव वाकोडे नाले के पानी में गिरकर बह गए और पानी में डूबकर उनकी मौत हो गई. इसके बाद एक खेत के पास स्थित झाडियों में भीमराव वाकोडे का शव अटक गया. पुलिस पाटिल के जरिए इस बात की जानकारी मिलते ही शिरलस पुलिस के दल ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा किया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया.

Back to top button