पूर्व विधायक यशोमति ठाकुर ने लिया बारिश से हुए नुकसान का जायजा
पालकमंत्री बावनकुले पर लगाया किसानों की अनदेखी का आरोप

अमरावती /दि.20 – तिवसा तहसील क्षेत्र में बाढ व बारिश से हुए नुकसान का जायजा लेने हेतु क्षेत्र की पूर्व विधायक तथा कांग्रेस नेत्री यशोमति ठाकुर ने गत रोज तिवसा तहसील के विभिन्न गांवों का दौरा किया तथा आपदा प्रभावित किसानों से संवाद साधने के साथ ही खेत-खलिहानों में जाकर वहां हुए फसलों के नुकसान का प्रत्यक्ष जायजा भी लिया. इस समय उन्होंने अमरावती के पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकुले पर निशाना साधते हुए कहा कि, अगर बावनकुले अमरावती के जिला पालकमंत्री है, तो उन्होंने यहां के लोगों की फिक्र व चिंता भी करनी चाहिए. लेकिन बावनकुले केवल अपने कुछ चहेते लोगों के उत्सव में शामिल होने के लिए ही अमरावती आते है और किसानों को हुए नुकसान पर जिलाधीश से कोई बात नहीं करते. साथ ही किसानों की नुकसान भरपाई को लेकर कोई बैठक भी नहीं लेते, इसे कदापी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
जिले की पूर्व पालकमंत्री रह चुकी पूर्व कैबिनेट मंत्री व कांग्रेस नेत्री यशोमति ठाकुर ने कहा कि, अमरावती जिले में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के चलते किसानों की फसलों का बडे पैमाने पर नुकसान हुआ है तथा खेतों में खडी सोयाबीन, कपास व तुअर जैसी फसले लगभग पूरी तरह से बर्बाद हो गई है. जिसके चलते जिले के किसान हताश व परेशान है. ऐसे में सरकार व प्रशासन ने किसानों के साथ खडे रहना चाहिए और किसानों को जल्द से जल्द उनके नुकसान का मुआवजा भी देना चाहिए.





