विभागीय क्रीड़ा संकुल की विस्तारित सुविधाओं के कार्यों को गति दें

* क्रीड़ा संकुल में बेहतर इन्फ्रास्ट्रक्चर निर्माण हेतु धन की कमी नहीं होने देने की बात कही
* नवीनीकरण व विस्तारित निर्माण कार्यों का विधायकद्वय द्वारा लिया गया जायजा
अमरावती /दि.20 – विभागीय क्रीड़ा संकुल अमरावती में खेल सुविधाओं का विस्तार और नवीन खेलों की व्यवस्था उपलब्ध कराने के लिए विधायक सुलभा खोडके ने पिछले पांच वर्षों में लगभग 55 करोड़ रुपये का निधि उपलब्ध कराया है. इसी के तहत प्रगति पर चल रहे विभिन्न कार्यों की समीक्षा हेतु सोमवार, 18 अगस्त 2025 को इनडोर हॉल में बैठक संपन्न हुई. इस अवसर पर विधायक सुलभा खोडके के साथ विधान परिषद सदस्य संजय खोडके, जिला खेल अधिकारी गणेश जाधव, सार्वजनिक लोकनिर्माण विभाग के उपविभागीय अभियंता अनिल भटकर, शाखा अभियंता सुनील जाधव, भारतीय कबड्डी महासंघ के महासचिव जितेंद्रसिंह ठाकुर सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे.
बता दें कि, इस क्रीडा संकुल पर किए जा रहे कामों में प्रमुख तौर पर सिंथेटिक जॉगिंग ट्रैक एवं वॉकिंग ट्रैक, सिंथेटिक स्केटिंग रिंग, बॉक्स क्रिकेट व घास का फुटबॉल मैदान, इनडोर हॉल का नूतनीकरण, छत की नई रुफिंग व्यवस्था, 3 लाख लीटर क्षमता की पानी की टंकी, जल निकासी व सांडपानी की समुचित व्यवस्था, वसतिगृह, प्रसाधन गृह, चेंजिंग रूम, प्रेक्षक गैलरी, डोम शेड और अन्य खेल मैदानों के विकास का समावेश है. इन सभी कामों की समीक्षा करने के साथ ही विधायक खोडके ने सभी कार्यों को गुणवत्तापूर्ण व तेजी से पूरा करने के निर्देश दिए. साथ ही, क्रीड़ा विकास की दृष्टि से शेष व नई सुविधाओं हेतु नवोन्मेषी योजनाओं के प्रस्ताव प्रस्तुत करने को कहा.
इस समय विधायक संजय खोडके ने कहा कि अमरावती शहर में खेल विकास के लिए कहीं भी खाली जगह उपलब्ध नहीं है. ऐसे में विभागीय क्रीड़ा संकुल का महत्व और बढ़ जाता है. यह जगह शहर के मध्य में है और सबके लिए सुलभ है. इसलिए यहां केवल हॉल ही नहीं, बल्कि खुले मैदान भी बनाए जाएं, ताकि खिलाड़ियों के साथ दर्शकों व नागरिकों को भी सुविधा मिल सके. विधायक खोडके ने निर्माणाधीन कार्यों में तकनीकी अड़चनों को दूर कर तेजी से पूर्ण करने, साथ ही सभी इंफ्रास्ट्रक्चर प्रमाणित और उच्च गुणवत्ता का हो, यह सुनिश्चित करने पर जोर दिया. मैदान क्षेत्र में अधिक सीमेंट-कंक्रीट के बजाय लॉन और हरियाली विकसित करने, आकर्षक विद्युत व्यवस्था, सुरक्षा सामग्री, उउढत कैमरे व सुरक्षा गार्ड नियुक्त करने की भी सूचना दी. उन्होंने आश्वासन दिया कि अमरावती के खेल वैभव को बढ़ाने के लिए आवश्यक निधि की कमी नहीं होने दी जाएगी और खिलाड़ियों को खेलो इंडिया व मिनी ओलंपिक जैसी स्पर्धाओं में बेहतर प्रदर्शन के लिए पूर्ण सहयोग दिया जाएगा.
इस अवसर पर पूर्व मनपा सभापति अविनाश मार्डीकर, दिलीप कडू, मॉर्निंग वॉकिंग ग्रुप के मनीष करवा, गुड्डू राठी, अजय हेडा, अशोक अग्रवाल, प्रकल्प राठी, मुकेश तिवारी, रितेश राठी, नितीन चव्हाले, संजय बोबडे, संजय दिघडे, सुनील लड्ढा, भास्कर ढेवले सहित अनेक सहकारी, खेल अधिकारी, एसोसिएशन पदाधिकारी, प्रशिक्षक व खिलाड़ी उपस्थित थे.

Back to top button