भीमटेकडी के निर्माण मे अविनाश मार्डीकर, मंगेश मनोहरे का योगदान
विधायक संजय खोडके का प्रतिपादन

अमरावती/दि.20 – भीमटेकडी के निर्माण व कायापलट करने में तत्कालीन मनपा स्थायी समिति सभापति अविनाश मार्डीकर व पूर्व पार्षद मंगेश मनोहरे का विशेष योगदान रहा है. उन्होंने अमरावती मनपा के बजट में हर साल कायमस्वरूप 50 लाख रूपए का प्रावधान कर भीमटेकडी के विकास के लिए स्वतंत्र हेड निर्माण किया था जिसकी वजह से यहा का विकास हो सका ऐसा प्रतिपादन विधान परिषद सदस्य संजय खोडके ने किया.
स्थानीय भीमटेकडी परिसर में राज्य के उपमुख्यमंत्री अजितदादा पवार के जन्मदिन पर अविनाश मार्डीकर व मंगेश मनोहरे मित्र परिवार द्वारा आयोजित वृक्षारोपण व सत्कार समारोह में वे बोल रहे थे. कार्यक्रम का उद्घाटन विधायक सुलभा खोडके तथा विधान परिषद सदस्य संजय खोडके के हस्ते किया गया. इस समय प्रमुख अतिथि के तौर पर पूर्व महापौर एड किशोर शेलके, राकापा शहा अध्यक्ष प्रशांत डवरे, घनश्याम आकोडे, गोपाल इंगले, प्रा. भगवान गोसावी, उत्तम शिंग्रापुरे, कुसुम वानखडे, पूर्व पार्षद ममता आवारे, संदीप मामा आवारे, भोजराज काले, दिलीपराव शेलोटकर गुरूजी उपस्थित थे.
विधायक खोडके दंम्पती का सत्कार
कार्यक्रम के दौरान बौद्धधम्म प्रचार समिति व बेनोडा स्थित करूणा महिला मंडल व अविनाश मार्डीकर तथा मंगेश मनोहरे मित्र परिवार कि ओर से विधान परिषद सदस्य संजय खोडके एवं विधायक सुलभा खोडके का स्मृतीचिन्ह, शाल, पुष्पगुच्छ व भगवान बुद्ध की प्रतिमा और धम्म ग्रंथ प्रदान कर सत्कार किया गया.





