शहर के तीन अवैध साहूकारों के यहां से जब्त किए गए दस्तावेजोंं की होगी जांच

एक सप्ताह बाद अनियमितता पाए जाने पर होगी आगे की कार्रवाई

अमरावती/दि. 20 – अमरावती शहर के तीन अलग-अलग ठिकानों पर स्थानीय उपनिबंधक (सहकारी संस्था) कार्यालय के अधिकारियों के दल ने मंगलवार को अवैध साहूकारों के यहां छापा मारा. इस छापे में कोरे धनादेश, स्टैम्प पेपर, इसार चिट्ठी समेत अनेक संदिग्ध दस्तावेज जांच के लिए जब्त कर लिए है. अब इन दस्तावेजों की जांच किए जाने के बाद अनियमितता पाए जाने पर संबंधितों पर आगे की कार्रवाई की जानेवाली है. इसके लिए करीबन एक सप्ताह का समय लग सकता है, ऐसी जानकारी सहकार अधिकारी सुधीर मानकर ने दी.
जानकारी के मुताबिक जिन तीन ठिकानों पर शिकायत के आधार पर छापे मारे गए उनमें रहाटगांव निवासी नीलेश रमेशराव ठाकरे, दुर्गा विहार के प्रथमेश अपार्टमेंट निवासी मदनलाल रतनलाल राठी और कैम्प रोड निवासी गोपाल रतनलाल राठी का समावेश है. उपनिबंधक संजय कुंभार के नेतृत्व में तीन अलग- अलग दल गठित किए गए थे. तिनों स्थानों से 11 कोरे स्टैंप पेपर, कोरे व हस्ताक्षर किए हुए बैंक के धनादेश, रजिस्टर, जमा चिट्ठी, स्थायी संपत्ति खरिदी कर आदि दस्ताावेज जब्त किए गए है. इन दस्तावेजों की जांच महाराष्ट्र साहूकारी (नियमन) अधिनियम 2014 के प्रावधान के मुताबिक कर यह रिपोर्ट उपनिबंधक को प्रस्तुत की जाएगी. उसके बाद आगे की कार्रवाई होगी. लेकिन इसके लिए करिबन एक सप्ताह का समय लग सकता है, ऐसी जानकारी सहकार अधिकारी सुधीर मानकर ने दी.
जिन तीन ठिकानों पर छापे मारे गए उसमें दल क्रमांक 1 के प्रमुख सहायक निबंधक (प्रशासन) अनिरूध्द राउत, सहकार अधिकारी सुधीर मानकर, वसंत शेलके, शीतल किटूकले के नेतृत्व में रहाटगांव के निलेश ठाकरे के घर मंगलवार को दोपहर 1.56 बजे से अपरान्ह 4.50 बजे तक ेकार्रवाई हुई. दूसरे दल की प्रमुख सहायक निबंधक स्वाती गुडधे के नेतृत्व में प्रशांत ढोके, नरेंद्र इंगले, राहूल पुरी ने दुर्गाविहार के प्रथमेश अपार्टमेंट निवासी मदनलाल रतनलाल राठी के यहां कार्रवाई की और तिसरे दल की प्रमुख सहायक निबंधक प्रिती धामने के नेतृत्व में सहकार विभाग के मनोज रोहणकर, अजहर खान, सचिन अढाउ के दल ने कैम्प रोड निवासी गोपाल रतनलाल राठी के यहां सुबह 11.20 बजे से दोपहर 3.30 बजे तक कार्रवाई की. उपनिबंधक कार्यालय के दल द्बारा शहर के तीन अवैध साहूकारों के यहां मारे गए छापे से अवैध साहूकारों में हडकंप मच गया है. अब सभी की नजर आगे की कार्रवाई पर लगी हुई है.

Back to top button