अरफात कॉलोनी में पानी की टंकी का विरोध
मजीप्रा के अभियंता व अधिकारियों को भीड ने घेरा

* इलाके का एकमात्र प्ले ग्राउंड बचाना है
अमरावती/ दि. 20- वलगांव रोड के बीएड कॉलेज मार्ग पर अरफात कालोनी में पानी की विशाल टंकी का निर्माण प्रस्तावित होने से आज दोपहर 4 बबजे महाराष्ट्र जीवन प्राधिकरण के अभियंता और अधिकारी साधन सामग्री के साथ वहां पहुंचे तो क्षेत्र के लोगों ने खेल का मैदान बचाने की दुहाई देकर टंकी निर्माण का विरोध किया. उनका यह भी दावा रहा कि टंकी के प्रस्ताव के विषय में पता चलते ही क्षेत्र के लोगों ने कलेक्टर और महापालिका को निवेदन देकर विरोध दर्शा दिया था.
आज विरोध करते हुए सामाजिक कार्यकर्ता जुनैद, मोहम्मद नवेद, मुफ्फसल अली, मोहम्मद उबेद, शेख अनवर, मोहम्मद शहा, एहसान, मोहम्मद एजाज और अन्य नागरिकों ने मजीप्रा के इंजीनियर संजय लेवरकर से बात की. उन्हें वहां पानी की टंकी का निर्माण शुरू करने से रोकने का प्रयास किया. क्षेत्र के लोगों ने अमरावती मंडल से फोन पर बातचीत में दावा किया कि पास पडोस के 10 मोहल्लों को मिलाकर भी एक ही खेल का मैदान बचा है. जबकि पानी की टंकी के वास्ते लगभग एक एकड के इस प्लेग्राउंड पर 10 हजार वर्गफीट जगह चली जायेगी. लोगों ने हर हालत में वहां पानी की टंकी का विरोध किया.





