अमरावती से बढाई जाए हवाई सेवा की संख्या

देश के प्रमुख शहरों के लिए उपलब्ध हो विमान सेवा

* महानगर यात्री संघ ने उठाई मांग, जिलाधीश को सौंपा ज्ञापन
अमरावती/दि.20 – संभागीय मुख्यालय रहनेवाले अमरावती शहर का शैक्षणिक, व्यापारिक व औद्योगिक क्षेत्र में बडी तेजी के साथ विकास व विस्तार हो रहा है. जिसके चलते देश के विभिन्न राज्यों व शहरों से लोगों का अमरावती आना-जाना लगा रहता है. ऐसे में यह बेहद जरुरी है कि, अमरावती शहर में आवागमन के सभी साधनों की उपलब्धता रहे और अमरावती विमानतल से देश के प्रमुख शहरो हेतु विमान सेवा शुरु की जाए, इस आशय की मांग का ज्ञापन महानगर यात्री संघ द्वारा अमरावती के जिलाधीश को सौंपा गया.
इस ज्ञापन में महानगर यात्री संघ के अध्यक्ष अनिल तरडेजा द्वारा कहा गया कि, विगत कुछ समय से अमरावती शहर में शिक्षा, पर्यटन, कपडा व्यवसाय, टेक्सस्टाईल, रेडीमेड गारमेंट व कृषि क्षेत्र का बडी तेजी से विकास व विस्तार हो रहा है. ऐसे में अमरावती के व्यापारियों को देश के अलग-अलग राज्यों में आना-जाना पडता है. साथ ही साथ विभिन्न राज्यों व शहरों से लोगबाग अमरावती आते-जाते रहते है. इसमें से अधिकांश लोगों को हवाई यात्रा करने हेतु अमरावती से विशेष टैक्सी करते हुए नागपुर जाना पडता है और वहां से विमान पकडने पडते है. जिसमें पैसे और समय की अच्छी-खासी बर्बादी होती है. साथ ही साथ बुजूर्ग, महिला व बीमार लोगों को काफी समस्याओं व तकलिफों का सामना भी करना पडता है. ऐसे में यदि अमरावती विमानतल से ही मुंबई के साथ-साथ अहमदाबाद, सूरत, कोलकाता, नई दिल्ली, बंगलुरु, हैदराबाद व पुणे जैसे शहरों के लिए हवाई सेवा शुरु की जाती है, तो आम नागरिकों के साथ-साथ सांसदों, विधायकों, अधिकारियों, व्यापारियों, उद्योजकों को भी अमरावती से अलग-अलग शहरों में आने-जाने के लिए काफी सुविधा होगी.
इसके साथ ही महानगर यात्री संघ के अध्यक्ष अनिल तरडेजा ने अपनी मांग को पूर्ण करने हेतु प्रशासन एवं सरकार को एक माह का अल्टीमेटम दिया है और चेतावनी दी है कि, यदि इस अवधि के दौरान अमरावती से विभिन्न शहरों हेतु नियमित तौर पर हवाई सेवा शुरु नहीं होती, तो वे पश्चिम विदर्भ क्षेत्र में व्यापक जनआंदोलन शुरु करने के साथ ही बंद का आवाहन भी करेंगे.
ज्ञापन सौंपते समय महानगर यात्री संघ के अध्यक्ष अनिल तरडेजा सहित सिटीलैंड के मुकेश हरवानी, सुनील कामदार, मामा पुरसवानी, सागर गुप्ता, विशाल राजानी, अमीर शेख खान, अनुराग तरडेजा, मनीष तरडेजा, सागर खत्री, बिझीलैंड के रमेश खत्री तथा रक्तदान समिति के श्याम शर्मा आदि उपस्थित थे.

Back to top button