एमआयएम पूरी ताकत से लडेगी मनपा चुनाव, महापौर, उप महापौर बनाने का होगा प्रयत्न
नये शहराध्यक्ष हाजी इरफान भाई नैशनल का कहना

* अगले सप्ताह जनसंपर्क कार्यालय का उद्घाटन
* इसी के साथ घोषित होगी कार्यकारिणी
अमरावती/ दि. 20-सांसद ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिसे इत्तेहादून मुस्लिमिन यानी एआयएमआयएम के नवनियुक्त अमरावती शहराध्यक्ष हाजी इरफान भाई नैशनल ने कहा कि उनकी पार्टी अमरावती महापालिका का चुनाव एक बार फिर संपूर्ण दल बल के साथ लडेगी. पिछली बार एमआयएम के 10 नगरसेवक चुने गये थे. इस बार 20 से 25 नगरसेवक चुनकर लाने और एमआयएम का अपना महापौर और उपमहापौर बनाने का पूरी शिद्दत से प्रयत्न करेगी. हाजी इरफान भाई आज दोपहर अमरावती मंडल कार्यालय में खास बातचीत कर रहे थे. उन्होंने सभी सवालों के समर्पक जवाब देने का प्रयास किया. पार्टी की आगे की रणनीति और शहर की समस्याओं के हल करने के बारे में भी बात की. हाजी इरफान नैशनल ने बताया कि बिल्कुल नई तरह की रचनात्मक और समाज हितैषी राजनीति वे और उनके साथी करेंगे. उनकी कार्य प्रणाली मिसाल बनने का दावा भी उन्होंने किया. दैनिक अमरावती मंडल के प्रबंध निदेशक राजेश अग्रवाल ने यह इंटरव्यू किया. इस दौरान मंडल न्यूज के जीतू घनघोरकर तथा अमरावती मंडल के संपादकीय सहयोगी लक्ष्मीकांत खंडेलवाल मौजूद थे.
दल बदलुओं को जगह नहीं
हाजी इरफान भाई ने प्रश्नों के उत्तर में बताया कि पिछले सप्ताह उनकी एमआयएम के शहर अध्यक्ष पद पर नियुक्ति हुई है. इसी के साथ वे पार्टी को मजबूत करने में जुट गये हैं. एमआयएम से मोहब्बत करनेवाले कार्यकर्ताओं को तवज्जो दी जायेगी. वही दल बदलुओं को कोई स्थान उनकी पार्टी में नहीं रहेगा. उन्होंने यह भी कहा कि एमआयएम के चाहनेवाले बडे हैं. विभिन्न क्षेत्र के समर्पित कार्यकर्ता एमआयएम से जुडने तत्पर रहने का दावा भी उन्होंने किया.
खुशी और जोश का माहौल
हाजी इरफान ने दावा किया कि एमआयएम की बागडोर उन्हें सौंपे जाते ही शहर भर में खुशी और जोशपूर्ण वातावरण है. शहर के अनेक गणमान्य ने उनकी नियुक्ति का स्वागत किया है. सभी क्षेत्र और तबकों के कार्यकर्ता, पदाधिकारी न केवल उन्हें मुबारक बाद देने आगे आ रहे हैं. बल्कि वे लोग अब एमआयएम पार्टी से भी जुडना चाहते हैं. इरफान भाई ने फिर कहा कि पार्टी की शहर कार्यकारिणी बनाते समय काफी सावधानी बरती जायेगी. ढेर सारे नाम आने का दावा भी नये शहराध्यक्ष ने किया. उन्होेंने बताया कि कई अच्छे नाम एमआयएम से जुडने उद्यत है. मजलिस केवल चुनाव नहीं तो सभी क्षेत्र में समर्पित भाव से और सकारात्मक बदलाव लानेवाले कार्यकर्ताओं को तवज्जो देगी.
पार्टी कार्यालय का अगले हफ्ते उद्घाटन
पार्टी की नई कार्यकारिणी का अगले सप्ताह कार्यालय उद्घाटन अवसर पर ऐलान करने की जानकारी शहराध्यक्ष इरफान भाई बिल्डर ने दी और बताया कि पठान चौक में यह कार्यालय शुरू किया जा रहा है. इस मौके पर पार्टी के 4 जिलो के अध्यक्ष युसूफ भाई पुंजानी कारंजा और अन्य लीडरान मौजूद रहेंगे. कार्यकारिणी में बेहतरीन कार्यकर्ताओं को जगह दी जायेगी. उसी प्रकार लगभग 100 लोगों की कोर कमेटी भी एमआयएम बनाने जा रही है.
20- 25 सीटों पर लडेंगे चुनाव
एमआयएम कितनी सीटों पर चुनाव लडेगी, इस सवाल के जवाब में इरफान भाई ने तुरंत कहा कि 20-25 सीटों पर संपूर्ण बल के साथ और पब्लिक के ज्वंलत मुद्दे लेकर चुनाव लडा जायेगा. उन्होेंने जीत का भी भरोसा बोलकर बताया. गठजोड के बारे में पूछने पर कहा कि पार्टी के उच्च पदाधिकारी जो निर्देश उपर से देंगे, उन पर अमल होगा. हाल फिलहाल तो एमआयएम पिछली बार की तरह अपने बलबूते चुनाव लडनेवाली है. जब उनसे पूछा गया कि पार्टी के साथ आरक्षण व्यवस्था के कारण मजबूत महिला उम्मीदवार है तो तुरंत जवाब दिया कि सक्षम महिला उम्मीदवार भी बडी तादाद मेें एमआयएम के पास मौजूद है. समय आने पर उम्मीदवारों की घोषणा वे करेंगे. उन्होंने दावा किया कि आप देंखेंगे कि शहर में सबसे पहले एमआयएम ही अपने कैन्डीडेट डिक्लेयर करेगा.
विधानसभा से अलग मुद्दे
पिछला विधानसभा चुनाव लड चुके इरफान भाई नैशनल ने कहा कि विधानसभा से अलग मुद्दे कार्पोरेशन चुनाव में होते हैं. वे भले ही अलग कारणों से विधानसभा चुनाव में ज्यादा वोट नहीं हासिल कर सके. किंतु कार्पोरेशन चुनाव में साफ सफाई, कुत्तों की बढती समस्या, पठान चौक उडानपुल, स्वास्थ्य सेवाएं, सडकें, नालियां और अन्य कई विषय होंगे. उडानपुल के निर्माण के आधे अधूरे काम को एमआयएम अब लगातार फालोअप लेकर पूरा करवाने का दावा भी हाजी इरफान नैशनल ने इस समय किया. उन्होंने बताया कि लोनिवि और जिलाधीश को सबसे पहले निवेदन दिया जायेगा और बाद में निर्णायक आंदोलन अधूरे पडे फ्लाइओवर के लिए किया जायेगा. वलगांव रोड की टूटी फूटी सडक का मुद्दा उपस्थित कर इसे तत्परता से ठीक करवाया जायेगा. बातचीत दौरान एमआयएम के कार्याध्यक्ष अब्दुल हमीद, इकबाल भाई, शहजाद भाई, नासीर भाई, जफर भाई आदि मौजूद थे.
* हमारे नगरसेवकों ने किए प्रभावी काम
हाजी इरफान भाई ने कहा कि मुस्लिम बहुल क्षेत्र में अमरावती और बडनेरा में एमआयएम के 10 नगर सेवक पिछली बार चुने गये थे. उन्होंने काफी असरदार कार्यकाल किया. उन्हीं के प्रयासों की बदौलत शालाओं के वास्ते 5-6 करोड का फंड लाया गया, पहली बार डिवायडरवाली सडक बनाई गई, लालखडी क्षेत्र में काफी काम हुए. आवास के काम भी किए गये. उनसे अब 10 गुना अधिक काम आनेवाले समय में एमआयएम के नगरसेवक करेंगे, यह दावा भी हाजी इरफान भाई ने किया.
राजनीति में क्यों आए ?
जब इरफान भाई से सवाल किया गया कि वे सफल बिल्डर हैं. उनका सामाजिक दायरा भी बेहतरीन है. वे अपने बलबूते काफी कुछ सामाजिक कार्य प्रभावी ढंग से कर रहे हैं. फिर उन्हें राजनीति में क्यों आना पडा ? उन्होंने तुरंत कहा कि कई कार्य राजनीतिक क्षेत्र के दबाव प्रभाव से ही हो सकते हैं. इसीलिए उन्होंने सियासत का रास्ता चुना. उनके पास लोगों की जिन्दगी बेहतर करने के लिए काफी कामकाज की प्लानिंग है. प्रशासन पर सियासत का अंकुश लोगों के हित में कार्य करने के लिए प्रभावी होने की बात भी हाजी इरफान भाई ने कही.
मूलभूत सुविधाओं से रहे वंचित
एमआयएम नेता ने कबूल किया कि कांग्रेस और अन्य सेक्युलर दलों के नेताओं को मुस्लिम समाज ने बडी उम्मीदों के साथ विधानसभा और लोकसभा तथा कार्पोरेशन में चुनकर भेजा. बावजूद इसके मुस्लिम बहुल भागों में बुनियादी सुविधाएं भी मयस्सर नहीं करवा पाए. शासन की अनेकानेक योजनाओं का लाभ मुस्लिम भाई बहनों को नहीं दिला पाए. अमरावती की ही बात करें तो पिछले दो दशकों मेें मुस्लिम समाज ने शिक्षा , उद्योग, व्यवसाय में काफी तरक्की की है. तुलना में उनके भागों में बुनियादी सुविधाएं नहीं समान विकसित हो सकी है. इसके लिए अब एमआयएम ने ठानी है कि मुस्लिम बहुल क्षेत्र में तरक्की की नई इबारत रचेंगे. सरकार की सभी कल्याणकारी योजनाओं को लागू करेंगे. ,
राणा का विषय बडे ही हैंडल करेंगे
उन्होंने प्रश्न के उत्तर में कहा कि सांसद रही नवनीत राणा की उनकी पार्टी के सांसद ओवैसी और असद भाई के बारे में की गई बातें और टिप्पणियों के विषय में पार्टी के बडे नेता ही कुछ कह, बोल सकते हैं. उनसे पूछा गया था कि राणा की बातों और आरोपों पर उनका क्या रूख है ? हाजी इरफान भाई ने कहा कि यह विषय बडे लीडर्स ही हेंडल करते हैं. उन्होंने कहा कि कुछ बातें और टिप्पणियां राजनीतिक लाभ पाने के लिए होती है.
* हॉकी स्टेडियम बनवायेेंगे
खेल प्र्रेमी के रूप में पहचान रखते बिल्डर हाजी इरफान भाई ने कहा कि मुस्लिम बहुल क्षेत्र में बेहतरीन और स्टेट लेवल का हॉकी स्टेडियम निर्माण की उनकी प्रबल इच्छा है. इसके वास्ते सभी प्रकार के प्रयास करेंगे. इरफान भाई ने बताया कि अमरावती मेें 6 दशकों से हाकी खेली जाती है. 400- 500 प्लेयर यहां अभी हाकी खेलते हैं. कई प्लेयर स्टेट और नैशनल लेवल पर जौहर दिखा चुके हैं. ऐसे में अमरावती में स्टेडियम बनाए जाने से खेल और खिलाडियों को प्रोत्साहन मिलेगा.





