पूर्व उप प्राचार्य ने मांगी 5 करोड खंडनी

कॉलेज को बदनाम करने की धमकी

* डॉ. भूतडा के विरूध्द केस दर्ज
नागपुर/ दि. 20- स्थानीय होमियोपैथी महाविद्यालय के संचालक सत चिकित्सा संचालक मंडल के अध्यक्ष गंगाधर नाकाडे से 5 करोड की रंगदारी मांगने का मामला उजागर हुआ है. इस बारे में नाकाडे ने सिटी कोतवाली में शिकायत दी है. आरोपी डॉ. गोपालदास रानीलाल भूतडा उक्त कॉलेज में पूर्व उप प्राचार्य रहने के साथ उन्होंने ही कॉलेज की बदनामी करने की धमकी देने की शिकायत नाकाडे ने थाने में दर्ज करवाई है. यह घटना उजागर होने से नागपुर के शिक्षा जगत में हलचल मची है. पहले ही शालार्थ घोटाला चर्चित हो रखा है.
गंगाधर नाकाडे (60, आनंद नगर, हुडकेश्वर रोड) ने शिकायत में बताया कि 2012 तक उस स्थान पर होमियोपैथिक कॉलेज कार्यरत था. डॉ. गोपाल भूतडा उस कॉलेज में उप प्राचार्य थे. कॉलेज बंद हो गया. उपरांत नाकाडे ने बी फार्म और डी फार्म कोर्सेस की अनुमति लेकर फार्मसी कॉलेज शुरू किया. कॉलेज शुरू होते ही आरोपी डॉ. भूतडा ने विविध सरकारी और निजी विभागों में 100 से अधिक शिकायतें कर संस्था की बदनामी शुरू कर दी. उनकी शिकायतों की जांच होकर वे सभी शिकायतें निष्फल रही. फिर भी डॉ. भूतडा ने बदनामी करना बंद नहीं किया. बल्कि नाकाडे को प्रत्यक्ष और संदेशों के जरिए धमकाना शुरू किया.
* ‘तुमचे कॉलेज बंद करून टाकीन ’
शिकायत में नाकाडे ने कहा कि डॉ. भूतडा ने ‘तुमचे कॉलेज बंद करून टाकीन ’ की धमकी देकर पैसों की मांग की. डॉ. भूतडा ने पुराने सहयोगी और प्राचार्य के करोडो रूपए बकाया है, वह नाकाडे से मांगे. गत 3 जून को आरोपी डॉ. भूतडा ने संस्था के कर्मचारी कुणाल गायकवाड से मिलकर नाकाडे से 5 करोड रूपए लाकर देने कहा. उसके बाद ही डॉ. भूतडा सभी प्रकार की शिकायतें बंद करेंगे. अन्यथा तुम्हारी संस्था को बुरे दिन देखने पडेंगे, ऐसी धमकी देने की बात शिकायत में कही गई है. सिटी कोतवाली पुलिस ने शिकायत पर खंडनी का गुनाह दाखिल किया है.

Back to top button