14 वकीलों को न्यायाधीश बनाने का अनुरोध

व्यास, देशपांडे, पठान को जज बनाने की सिफारिश

* हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति
* सुको के कॉलेजियम का केन्द्र को प्रस्ताव
नागपुर/ दि. 20-सर्वोच्च न्यायालय के कालेजियम ने महाराष्ट्र के 14 वकीलों को हाईकोर्ट का न्यायमूर्ति बनाने की अनुशंसा (सिफारिश) की है. इनमें नागपुर के 4 वकीलों एड. राज दामोदर वाकोडे, एड. रजनीश रत्नाकर व्यास, एड. नंदेश शंकरराव देशपांडे और एड. महरोज अशरफ खान पठान का समावेश होने की जानकारी विधि सूत्रों ने दी है. केन्द्र की सिफारिश पर चारों वकील अतिरिक्त न्यायमूर्ति के रूप में नियुक्त होंगे.
विधि सूत्रों ने बताया कि सिफारिश किए गये अन्य नामों में एड. संदेश पाटिल, एड. श्रीराम सिरसाट, एड. रणजीत सिंह राजा भोसले, एड. आशीष चव्हाण, एड. फरहान दुबाश, एड. आबासाहब शिंदे, एड. हितेन वेनेगांवकर, एड. अमित जाम सांडेकर, एड. वैशाली पाटिल जाधव और एड. सिध्देश्वर ठोंबरे का समावेश है. मंगलवार को उपरोक्त सभी वकीलों के सर्वोच्च न्यायालय कॉलेजियम ने इंटरव्यू किए. सभी को बंबई उच्च न्यायालय में अतिरिक्त न्यायमूर्ति बनाए जाने की अनुशंसा की गई है.

Back to top button