14.50 ग्राम एमडी ड्रग की खेप के साथ 2 ड्रग तस्कर गिरफ्तार

नागपुरी गेट पुलिस की कार्रवाई

अमरावती/दि.20 – स्थानीय नागपुरी गेट पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर लालखडी रोड परिसर में कार्रवाई करते हुए मतीन अहमद अब्दुल मुनाफ (27, झिब्राईल शाह दरगाह के पीछे, पठान चौक) को 72,500 रुपए मूल्य वाली 14.50 एमडी ड्रग के साथ गिरफ्तार किया. आरोपी के पास से 700 रुपए नकद सहित एक स्मार्ट फोन भी जब्त किया गया. हिरासत में लिए जाने के बाद शेख मतीन अहमद ने पुलिस को बताया उसने ड्रग की एक खेप शेख नौशाद शेख सलिम (36, बिसमिल्ला नगर, लालखडी) से विक्री हेतु खरीदी थी. जिसके बाद नागपुरी गेट पुलिस ने 2 घंटे के भीतर शेख नौशाद शेख सलिम को भी गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की. दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के धारा 8 (क), 21 (ब) व 29 के तहत अपराधिक मामला दर्ज किया गया है. साथ ही दोनों आरोपियों से पूछताछ करते हुए मामले में जांच-पडताल करनी शुरु की गई है.
यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त अरविंद चावरिया, पुलिस उपायुक्त गणेश शिंदे, गाडगे नगर विभाग सहायक पुलिस आयुक्त कैलाश पुंडकर एवं नागपुरी गेट पुलिस स्टेशन के थानेदार हनुमंत उरलागोंडावार व पुलिस निरीक्षक निशांत देशमुख के नेतृत्व में पीएसआई पंकजगुप्ता, एएसआई अहमद अली, पोहेकां संतोष यादव, पोकां दानिश शेख, राहुल रोडे, सागर पंडित, मोहन ठाकुर व चालक पोहेकां संतोष सरोदे के पथक द्वारा की गई.

Back to top button