पुणे के लिए बडनेरा से दौडती है 10 ट्रेन
हर दिन 4 ट्रेनों का आवागमन

* अमरावती से चलनेवाली दो ट्रेनों का समावेश
अमरावती/दि. 20 – विविध क्षेत्र में नौेकरी, शिक्षा और व्यवसाय के लिए पुणे हर दिन जानेवालों की संख्या हजारों में है. इस कारण रेल प्रशासन ने बडनेरा-अमरावती समेत जिले के नागरिकों के लिए ट्रेनों की व्यवस्था भी की है. वर्तमान में बडनेरा रेलवे स्टेशन से पुणे जाने के लिए 10 ट्रेनों की सुविधा है. इनमें अमरावती की दो ट्रेनों का समावेश है. इन 10 ट्रेनों में 4 एक्सप्रेस ट्रेन हर दिन चलती है. इस कारण पुणे जानेवाले नागरिकों को काफी सुविधा होती है.
जानकारी के मुताबिक अमरावती- बडनेरा समेत जिले की 14 तहसीलों से हजारों लोग हर दिन मुंबई, पुणे के लिए सफर करते है. जिले के हजारों विद्यार्थी पुणे में शिक्षा ले रहे है. साथ ही विविध क्षेत्र में नौकरी भी कर रहे है. इस कारण इस महानगर में जानेवालों की संख्या काफी अधिक है. छुट्टियों के मौसम में ट्रेनों में भारी भीड रहती है. इस कारण नागरिकों ने पुणे की तरफ चलनेवाली ट्रेनों की संख्या बढाने की मांग की थी. त्यौहार, उत्सव और छुट्टियों के मौसम में नियमित ट्रेन के अलावा रेलवे विभाग विशेष ट्रेनोंं की भी सुविधा करता है. वर्तमान में बारिश के दिन है. आगामी सप्ताह से गणेशोत्सव की शुरूआत होनेवाली है. इस दौरान पुणे जानेवालों की संख्या अधिक रहती है. उस समय विशेष ट्रेन शुरू होने की संभावना है. लेकिन वर्तमान में बडनेरा में पुणे जाने के लिए 10 ट्रेनों की सुविधा है. इन 10 ट्रेनों में से 4 ट्रेन हर दिन बडनेरा से होकर गुजरती है. इसके अलावा 2 ट्रेन सप्ताह में तीन दिन चलती है और 4 ट्रेन सप्ताह में एक दिन चलती है. इनमें अमरावती से चलनेवाली दो ट्रेनों का समावेश है.
* बडनेरा से इन 10 ट्रेनों की सुविधा
बडनेरा रेलवे स्टेशन से होकर जो 10 ट्रेन पुणे के लिए चलती है उनमें हर दिन चलनेवाली चार ट्रेनों में 12130 आजाद हिंद एक्सप्रेस, 11040 गोंदिया-पुणे महाराष्ट्र एक्सप्रेस ,11026 अमरावती- पुणे एक्सप्रेस और हाल ही में शुरू हुई 26102 वंदे भारत एक्सप्रेस का समावेश है. इसकें अलावा 12136 नागपुर-पुणे एक्सप्रेस ट्रेन सप्ताह में तीन दिन सोमवार, बुधवार और शनिवार को चलती है. इसी तरह 12114 गरीब रथ सप्ताह में तीन दिन मंगलवार, शुक्रवार और रविवार को चलती है. इसके अलावा 12211 अमरावती पुणे सप्ताह में एक दिन गुरूवार, 22142 अजनी हमसफर एक्सप्रेस ट्रेन शुक्रवार को, 12849 बिलासपुर-पुणे एक्सप्रेस ट्रेन गुरूवार को और 22152 पुणे- काजीपेठ एक्सप्रेस ट्रेन रविवार को चलती है.





