घट जाएगा आपका बीमा प्रीमियम
जल्द मिलेगी राहत, जीएसटी में छूट देने की तैयारी में सरकार

* जीवन और स्वास्थ्य बीमा पालिसी रहेगी कर रहित अमरावती /दि. 21-अगले वर्ष आपके हेल्थ इश्योरेंस और लाइफ इश्योर्रेस का प्रीमियम घट सकता है. क्योंकि इसके प्रीमियम को जीएसटी मुक्त करने का प्रस्ताव रखा गया है यह जानकारी बुधवार को बिहार के उपमुख्यमंत्री और बीमा पर गठित मंत्रियों के समूह (जीओएम) के संयोजक सम्राट चौधरी ने दी.
उन्होंने बताया कि बीमा पर गठित मंत्री समूह की यहां आयोजित बैठक में लगभग सभी राज्यों ने इस प्रस्ताव का समर्थन किया है. वहीं केंद्र पहले ही अपना समर्थन जता चुका था. बता दें कि फिलहाल जीवन बीमा और स्वास्थ्य बीमा पॉलिसी के प्रीमियम भुगतान पर 18 प्रतिशत के दर से जीएसटी लगाता है.व्यक्तिगत बीमा पॉलिसी पर जीएसटी छूट दिए जाने से सालाना करीब 9700 करोड रुपए की राजस्व क्षति होने का अनुमान है. क्योंकि केंद्र और राज्य ने स्वास्थ्य बीमा प्रीमियम पर जीएसटी से 8262.94 करोड रुपए तथा राजस्व पुनर्बीमा प्रीमियम पर जीएसटी से 1484.36 करोड रुपए राजस्व जुटाया था.
* लोगों तक पहुंचे लाभ
अधिकांश नेताओं ने कहा कि राज्य ने यह सुनिश्चित करना होना कि कर कटौती का लाभ बीमा कंपनियों को नहीं, बल्कि सीधे पॉलिसीधारकों को मिले.
* परिषद में सौपेंगे रिपोर्ट
– मंत्री समूह रिपोर्ट जीएसटी परिषद को सौंपेगा.
– इसमें राज्याेंं की राय और चिंताएं शामिल है.
– बीमा पर जीएसटी छूट का प्रस्ताव केंद्र के अगली पीढी के जीएसटी सुधारों का हिस्सा है.
– दरें कम करने पर सभी राज्य रजामंद
– छूट के प्रस्ताव पर अंतिम निर्णय जीएसटी परिषद लेगा.
* व्यवस्था बनाएंगे
राज्य की मांग के अनुरूप जीएसटी परिषद ऐसी व्यवस्था बनने में जूटी है. जिससे दरों में कटौती का लाभ लोगों तक पहुंच सके. राज्य चाहते थे कि कर की दर या तो घटाई जाए या फिर इसमें छूट दी जाए.
* कितना होगा लाभ
उम्र : 40 वर्ष
बीमित सदस्य: 3 (परिवार में पति- पत्नी और बच्ची शामिल)
बीमा राशि : 5 लाख
प्रीमियम : 14019
बिना जीएसटी : 11880
2000 से अधिक की बचत





